- शादी की उम्र के दो बच्चे, महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज

- पहली पत्नी को घर में छोड़ क्वार्टर में रह रहा था महिला के साथ

BUXAR : महिला थाने में शनिवार को सिपाही द्वारा पहली पत्नी से बेवफाई करने का मामला सामने आया है। सिपाही दिनेश राम की पत्नी सुवान्ती देवी ने उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें महिला ने बताया कि ख्भ् साल बाद पति दूसरी शादी कर ली है। दो बेटी और दो बेटा है। दो च्बच्चों की उम्र करीब उन्नीस-बीस साल है। सिपाही पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया थाना के रानीपुट बेतवनिया का रहने वाला है। पिछले साल गृह जिले में जिला पुलिस बल में तैनात था। वहां से स्थानांतरण इसी साल जनवरी में पुलिस लाइन में हुआ। इसके बाद से दूसरी पत्नी को साथ पुलिस लाइन के सरकारी क्वार्टर में रह रहा था।

भरण-पोषण की लगाई गुहार

इस बीच खर्च नहीं देने से सुवान्ती परेशान हैं। सिपाही मोबाइल पर हमेशा वेतन नहीं मिलने की बात कह टाल देता था। इस बीचच्बच्चों की सारी जिम्मेवारी आ गयी। सुवान्ती ने बताया है कि पति को खोजते हुए पुलिस लाइन पहुंची। जहां की स्थिति देख हैरान रह गयी। मामला बिगड़ता देख सिपाही ने जैसे-तैसे मामला संभाला और दूसरी पत्नी को पुलिस लाइन से हटा कर नगर में किराए के मकान में भेज दिया। इसके बाद पति-पत्नी के बीच जमकर झड़प हुई। सिपाही दूसरी पत्नी को छोड़ने को तैयार नहीं है। थकहार कर सुवान्ती ने थाने से भरण-पोषण सहित अधिकार की रक्षा के लिए गुहार लगाई है।