-एमबीबीएस और बीडीएस की 267 सीटों पर दाखिला

-ऑल इंडिया सीट स्टेट को ट्रांसफर होने से रद्द हुई थी काउंसिलिंग

PATNA: ऑल इंडिया कोटे की सीटें स्टेट कोटे में ट्रांसफर होने से बिहार मेडिकल की रद्द की गई दूसरी काउंसिलिंग की नई डेट निर्धारित हो गई है। बिहार संयुक्तप्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद द्वारा ख्8 से फ्0 सितंबर तक दूसरी काउंसिलिंग होगी। कोटे और लिखित परीक्षा के रोल नंबर के अनुसार अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। स्टेट कोटे में एमबीबीएस और बीडीएस की रिक्त क्ब्म् सीटों के लिए दूसरी काउंसिलिंग ख्फ् सितंबर को शुरू हुई थी, लेकिन ऑल इंडिया कोटे की सीटें स्टेट कोटे में ट्रांसफर होने से काउंसिलिंग रद्द कर दिया गया था।

कहां कितने सीटों के लिए काउंसिलिंग

ऑल इंडिया कोटे की सीटें ट्रांसफर होने से नामांकन की सीटें बढ़कर ख्म्7 हो गई, जिनमें एमबीबीएस ख्फ्8 और ख्9 बीडीएस की हैं। अब इन सीटों पर नए सिरे से दूसरी काउंसिलिंग होगी। पटना मेडिकल कॉलेज में ख्7, बेतिया मेडिकल कॉलेज में भ्ब्, नालंदा मेडिकल कॉलेज में ख्क्, दरभंगा मेडिकल कॉलेज में क्9 और जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में ख्म्, श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में क्म्, अनुग्रह नारायण मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में ख्क्, आईजीआईएमएस में ख्8 और पावापुरी मेडिकल कॉलेज में ख्म् सीटें हैं। जबकि, पटना डेंटल कॉलेज की ख्9 सीटों के लिए काउंसिलिंग होगी।