-लंबे समय के बाद माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का हुआ गठन

-प्रतियोगियों को चयन बोर्ड की पहली मीटिंग का है इंतजार

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का लंबे इंतजार के बाद ही सही गठन हो गया। बोर्ड अध्यक्ष और पांच मेंबर्स ने पदभार भी ग्रहण कर लिया। अब एक साल से अधिक समय से भर्ती प्रक्रियाओं के इंतजार में बैठे प्रतियोगियों को बोर्ड की पहली मीटिंग का इंतजार है। इस मीटिंग में बोर्ड भर्तियों को फिर से शुरू करने के लिए अपनी प्राथमिकताएं तय करेगा। चयन बोर्ड के अधिकारी भी बोर्ड की पहली मीटिंग की तैयारी में जुटे हैं। तमाम असमंजस के बीच मीटिंग जल्द होने की उम्मीद है।

मेंबर्स सीख रहे बोर्ड के नियम

चयन बोर्ड के गठन के बाद बोर्ड मेंबर्स ने ज्वॉइन किया। इसके बाद मेंबर्स को बोर्ड के नियमों की जानकारी के लिए बोर्ड के नए अध्यक्ष की तरफ से सभी किताबें व नियमों से संबंधित सामग्री उपलब्ध करायी गई हैं। सूत्रों की मानें तो पिछले कुछ साल में कई मुद्दों पर बोर्ड की फजीहत हुई है। इसे देखते हुए बोर्ड ने पारदर्शी तरीके से कार्य कराने और बोर्ड की साख को बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठाया है।

बोर्ड की मीटिंग को लेकर अभी कोई डेट फाइनल नहीं हुई है। बोर्ड अध्यक्ष इस बारे में विचार कर रहे है। शीघ्र ही मीटिंग की तिथि तय करके बोर्ड के मेंबर्स को बता दी जाएगी।

-नीना श्रीवास्तव

सचिव, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड