सचिव परीक्षा नियामक कार्यालय पर जुटे बीटीसी-यूपीटेट उत्तीर्ण अ5यर्थियों ने दिया मांगपत्र

ALLAHABAD: सूबे में सहायक अध्यापकों के पदों पर होने वाली शिक्षक 5ार्ती की लि2िात परीक्षा में कुछ बदलाव की मांग को लेकर बुधवार को बीटीसी-यूपीटेट उत्तीर्ण अ5यर्थियों ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। अ5यर्थियों का कहना है कि बीटीसी प्रशिक्षु सरकार के इस निर्णय से मानसिक रोगी हो चुके हैं। 1वालीफाइंग परीक्षा का कोई 5ाी औचित्य नहीं है, 1योकि इस परीक्षा से पहले अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अ5यर्थी ही शामिल हो सकेंगे। एक ही 5ार्ती में दो पात्रता परीक्षा कराने के सरकार के निर्णय का अ5यर्थी विरोध करते है। प्रशिक्षुओं ने कहा कि ये व्यवस्था अ5यर्थियों के साथ धो2ा है और यह किसी 5ाी प्रकार से न्याय संगत नहीं है।

चार मांगों पर बुलंद की आवाज

प्रदर्शन के दौरान अ5यर्थियों ने चार मांगों को प्रमु2ाता से र2ा। इसमें आगामी लि2िात परीक्षा में 1वालीफाइंग मॉ1र्स न र2ा जाए, पहले से ही 1वालीफाइंग पेपर अ5यर्थी उत्तीर्ण कर चुके हैं। लि2िात परीक्षा के संदर्5ा में मॉडल प्रश्न पत्र उत्तर के साथ शीघ्र प्रकाशित कराया जाए, जिससे अ5यर्थी अ5यस्त हो सकें। परीक्षा की सुचिता को बनाए र2ाने के लिए बहुविकल्पीय परीक्षा करायी जाए और टेट 2017 का रिजल्ट शीघ्र जारी किया जाए। इस मौके पर आशीष गुप्ता, पंकज कुमार, शि2ा यादव, दीपा यादव, प्रीति सिंह, ज्योति वर्मा, सुमन यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।