ये स्‍मार्ट ऐप रखेंगी आप के फोन को सिक्‍योर

सिग्नल प्राईवेट मैसेंजर

सिग्नल ऐप अपने बाकी राइवल ऐप्स के मुकाबले आपके इन्स्टंट मेसेजिंग को बेहतर तरीके से सुरक्षित बनाता है। इस ऐप के जरिए आप आईएम के ग्रुप चैट्स, वीओआईपी फोन कॉल्स जैसे सभी फीचर्स को सुरक्षित कर सकते हैं। इस ऐप में एंड-टु-एंड एनक्रिप्शन होता है। इसलिए सिग्नल का कोई एंप्लॉयी भी आपके मेसेज को नहीं पढ़ सकता है।

ये स्‍मार्ट ऐप रखेंगी आप के फोन को सिक्‍योर

लास्टपास

आपकी लॉग-इन डिटेल और पासवर्ड काफी गोपनीय चीजें होती हैं। ऐसे में किसी भी ऐप में इन्हें सेफ करने से आपकी प्रॉडक्टिविटी और सिक्यॉरिटी के लिए खतरा पैदा हो सकता है। ऐसे में आप लास्टपास ऐप को इस्तेमाल कर सकते हैं। जो सुरक्षित तरीके से आपके पासवर्ड, शॉपिंग प्रोफाइल, सेंसिटिव पर्सनल डेटा और दूसरी चीजों को सुरक्षित करता है। हालांकि इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको लास्टपास का पासवर्ड याद रहे। यह आपके सभी पासवर्ड हैंडल करेगा।

ये स्‍मार्ट ऐप रखेंगी आप के फोन को सिक्‍योर

ओपेरा फ्री वीपीएन

आप अपने फोन के ब्राउजर और कुछ स्पेसिफिक ऐप्स को सुरक्षित करना चाहते हैं तो आपको वीपीएन यानी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क की जरूरत होगी। ये आपको फोन को हैकरों से बचाने में मदद करता है। कुछ मोबाइल वीपीएन ऐप्स पर विश्वास नहीं किया जा सकता और यह अच्छे ढंग से भी काम नहीं करते हैं। हालांकि ओपरा वीपीएन के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता। इस ऐप को फ्री में यूज किया जा सकता है। ये ऐप न केवल आपको ऑनलाइन सेफ रखने में मदद करता है।  इसकी मदद से ऐड ट्रैकर को भी ब्लॉक किया जा सकता है। यह इनके बारे में जरूरी जानकारी भी देता है। इससे पब्लिक Wi-Fi पर ब्राउजिंग सेफ रहती है।

ये स्‍मार्ट ऐप रखेंगी आप के फोन को सिक्‍योर

सी क्लीनर

सीक्लीनर पॉप्युलर कंप्यूटर क्लीनिंग ऐप्लिकेशंस में से एक है। यह ऐप्लिकेशन एंड्रॉयड डिवाइस के लिए हैं। इसलिए अब आप यह नहीं कह सकते कि हेवी जंक डेटा की वजह से आपका फोन धीरे चल रहा है। एक तरफ यह ऐप न केवल आपके फोन को प्रोटेक्ट करके सेफ बनाता है। यह आपको कैश्ड फाइल, ब्राउजिंग हिस्ट्री, और डाउनलोड फाइल को भी क्लीन रखने में मदद करता है।

ये स्‍मार्ट ऐप रखेंगी आप के फोन को सिक्‍योर

ओनिऑन ब्राउजर

ऐपल के शौकीनों के बीच टॉर ब्राउजिंग काफी लोकप्रिय है। लोग अपने आईपैड और आईफोन में इस ब्राउजर का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। हालांकि टॉरपावर्ड के कंपेयर में आप अनियन ब्राउजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप में आपको सिक्यॉरिटी के लिए एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते हैं। इस ऐप को ट्रैक करना काफी मुश्किल है।

Technology News inextlive from Technology News Desk