मुंडेरा व आसपास का इलाका पुलिस छवनी में तब्दील रहा पुलिस के साथ पीएसी व आरएफ के जवान भी किये गये थे तैनात allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: मुंडेरा मंडी गेट के बाहर का माहौल शुक्रवार को देखने लायक था। किसी के चेहरे पर जीत की खुशी तो किसी का चेहरा उतरा हुआ था। सुरक्षा व बवाल के लिहाज से मुंडेरा मंडी और आसपास के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। मंडी कैंपस में पैरा मिलिट्री के जवानों का पहरा था तो बाहर पुलिस और पीएसी के जवान मोर्चा संभाले हुए थे। जब हुआ तेज धमाका प्रत्याशी की जीत की खुशी उनके समर्थकों के चेहरे पर साफ दिख रही थी। जीत की खुशी में लोगों के बीच किसी ने पटाखा बजा दिया। पटाखे की गूंज से खलबली मच गई। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को दौड़ा लिया। इससे अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी। इसके बाद आतिशबाजी, पटाखा बजाने और जुलूस निकालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। पुलिस का तेवर देखकर प्रत्याशी और उनके समर्थक शांत हो गए। गेट नंबर एक से ही प्रत्याशियों के प्रवेश व बाहर आने की व्यवस्था थी। मेयर जैसे ही गेट के बाहर आयीं समर्थकों ने उन्हें घेर लिया। पब्लिक का अभिवादन करने के लिए वह पति के साथ कार की छत पर बैठ गयीं।