- सीसीटीवी कैमरे की जद में रहेगा गीडा का कैंपस

- सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग खुद करेंगे एसपी नॉर्थ

GORAKHPUR: गीडा में उद्यमियों, व्यापारियों और पब्लिक की सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया गया है। गीडा सेक्टर में सिक्योरिटी बढ़ाते हुए पीआरडी जवानों की तैनाती कर दी गई है। पुलिस कर्मचारियों के साथ-साथ पीआरडी जवान गीडा में गश्त करने लगे हैं। गीडा सेक्टर में सुरक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग एसपी नॉर्थ गणेश साहा के जिम्मे होगी। गीडा की सीईओ ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। गीडा के उद्यमियों की हर समस्या के समाधान का प्रयास जारी है।

वारदातों से दहशत में थे व्यापारी

गीडा सेक्टर में चोरी, लूट और राहजनी से लोगों की परेशानी बढ़ गई थी। रोजाना होने वाली चोरियों और छिनैती से आवासीय इलाके में पब्लिक में दहशत फैली हुई थी। इसको देखते हुए पब्लिक के साथ-साथ उद्यमियों और गीडा के कर्मचारियों, अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग उठाई। इसको देखते हुए एक माह पूर्व गीडा के उद्यमियों संग मीटिंग कर सुरक्षा का खाका तैयार किया गया था। इसमें फैसला लिया गया था कि सुरक्षा के लिए पीआरडी जवानों की तैनाती की जाएगी। पूरे कैंपस को सीसीटीवी कैमरों की जद में लाकर एक जगह से मॉनीटरिंग की जाएगी। फिलहाल, सुरक्षा को देखते हुए गीडा के उद्यमियों से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की गुजारिश की जा चुकी है।

सुरक्षा के लिए बना यह प्लान

- गीडा के सभी सेक्टर में पीआरडी जवानों की तैनाती की जाएगी।

- सुरक्षा के लिए 12 जवानों को पुलिस चौकी पर तैनात किया गया है।

- पीआरडी जवानों को पुलिस कर्मचारियों संग पिकेट और गश्त पर भेजा जाता है।

- गीडा में घटी पुरानी घटनाओं की समीक्षा कर पुलिस समुचित कार्रवाई करेगी।

- अपराध की जद में आने वाले सेक्टर 15 में सुरक्षा के विशेष इंतजाम होंगे।

- गीडा की कमेटी और सहजनवा पुलिस के साथ हर माह एक बैठक की जाएगी।

- गीडा में टूटी बाउंड्री वाल को दुरुस्त कराया जाएगा।

- उद्यमियों की मदद से मूविंग और जूमिंग सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

- फैक्ट्रियों की पहली मंजिल पर बने कमरों को किराए पर नहीं दिया जाएगा।

- गीडा में काम करने वाले कर्मचारियों का पुलिस वेरीफिकेशन कराया जाएगा।

- चौकी पर पुलिस कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर सभी संसाधन मुहैया कराए जाएंगे।

वर्जन

गीडा में उद्योगपतियों को होने वाली असुविधा को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। गीडा सेक्टर में सुरक्षा के लिहाज से पीआरडी जवानों की तैनाती कर दी गई है। 12 पीआरडी जवानों को तैनात कर दिया गया है। भविष्य में इनकी संख्या बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। निगरानी के लिए कैंपस को सीसीटीवी सर्विलांस की जद में लाया गया है।

- हर्षिता माथुर, सीईओ, गीडा