- गुरु पर्व को ले रेल एसपी ने लिया जायजा

- तख्त श्री हरि मंदिर में की मीटिंग

PATNA CITY : गुरु पर्व के मौके पर पटना साहिब स्टेशन पर सिक्योरिटी व्यवस्था पूरी टाइट रहेगी। लफंगों व अवांछित तत्वों पर रेल पुलिस पैनी नजर रखेगी। सिक्योरिटी के लिए रेल पुलिस की तैयारियों को लेकर रेल एसपी पीके मिश्रा गुरुवार को पटना साहिब रेलवे स्टेशन पहुंचे। पूरे स्टेशन कैंपस का रेल एसपी ने जायजा लिया। साथ में मौजूद रेल डीएसपी अनंत कुमार और पटना जंक्शन के थानेदार संजय कुमार पांडेय को आवश्यक निर्देश भी दिया। पटना साहिब रेलवे स्टेशन का जायजा लेने के बाद सभी अधिकारियों के साथ रेल एसपी तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचे। जहां प्रबंधन कमेटी के सेक्रेटरी महेन्द्र सिंह छाबड़ा के साथ मीटिंग की। दरअसल फ्ब्8वें गुरु पर्व मेंशामिल होने के लिए देश-विदेश के सिख श्रद्धालु पटना सिटी आएंगे। मीटिंग के बाद उन्होंने दरबार साहेब में मत्था टेका। इस दौरान उन्हें शिरोपा प्रदान किया गया।

बनेंगे म् पोस्ट

रेल एसपी ने बताया कि गुरु पर्व के दौरान पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर टोटल म् पोस्ट बनाए जाएंगे। पोस्ट को मेन गेट, स्टेशन का वेस्ट इंड, मालगोदाम के पास, चौक शिकारपुर में बन रहे रेल ओवर ब्रिज के पास, मजार के पास और नए फूट ओवर ब्रिज के पास बनाया जाएगा। सिक्योरिटी के लिए म् एसआई व ख्7 सिपाही को ड्यूटी पर लगायी गयी है।