1- आज जन्माष्टमी के मौके पर कान्हा के श्ाहर मथुरा और खासतौर पर वृंदावन में झांकियों की छटा देखते ही बन रही है। मथुरा में जन्माष्टमी सेलीब्रेशन यूं तो हर छोटे बड़े मंदिर में बड़े ही धूमधाम से होता है लेकिन यहां के बांके बिहारी मंदिर, जन्मभूमि मंदिर, प्रेम मंदिर,  द्वारकाधीश मंदिर आदि में श्रीकृष्ण के बर्थडे सेलीब्रेशन को देखने के लिए देश भर से श्रद्धालु जुट रहे हैं। यहां सुबह से लेकर रात तक लाखों लोग भगवान के दर्शनों के लिए आते ही जा रहे हैं। जरा आप भी तो करिए भगवान के दिव्य दर्शन।

 

 

 

2-मक्खन के लिए कान्हा की दीवानगी और उसके लिए तरह तरह की शैतानियों को दोबारा से जीते हुए पूरे महाराष्ट्र और खासतौर पर मुंबई में दही हांडी उत्सव ऐसे मनाया जा रहा है कि देखने वाले कृष्ण के प्रेम में दीवाने हो गए हैं। मुंबई के दादर, घाटकोपर से लेकर तमाम पॉश इलाकों में दही हांडियां आसमान को छु रही हैं, लेकिन युवा लड़कों के जोश और जूनून के आगे उनकी ऊँचाई कम ही साबित हो रही है।

 

 

 

3-अब मिलिए कानपुर के एक मुस्लिम परिवार से जो पिछले 30 सालों से लगातार जन्माष्टमी सेलीब्रेशन पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ कर रहा है। उनके इस प्रयास को उनके मोहल्ले वालों का भी पूरा सपोर्ट है। सब एक साथ मिलकर लड्डू गोपाल की मूर्तियों को सजाते और झांकियां लगाते हैं। इसके बाद रात को पूजा करके प्रसाद बांटते हैं। इस परिवार की इच्छा है कि उनके इलाके, शहर और देश में हिंदू मुस्लिम एकता हमेशा बनी रहे।

 

 

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk