हनुमान जी की गदा से लेकर स्‍विस बैंक के स्‍टेटमेंट तक सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं ये फेक तस्‍वीरें

बेस्ट नेशनल एंथम: ये खबर पहले ईमेल पर चली कि यूनेस्को ने भारतीय राष्ट्रगीत जन गण मन को विश्व का सर्वश्रेष्ठ नेशनल एंथम डिक्लेयर किया है। बाद में ये खबर फेसबुक पर भी काफी वायरल हुई। बिना शक हर भारतीय के लिए उसका राष्ट्रगीत सम्मानीय और सर्वश्रेष्ठ है, लेकिन यूनेस्को ने ऐसा कोई कंपेरिजन नहीं किया और ना ही कोई घोषणा की है। ये काम यूनेस्को का है भी नहीं कि वो देशों के राष्ट्रगीत कंपेयर करके उनमें बेस्ट का फैसला करे। ये खबर पूरी गलत है।

हनुमान जी की गदा से लेकर स्‍विस बैंक के स्‍टेटमेंट तक सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं ये फेक तस्‍वीरें

हनी सिंह डेड: बीते दिनों एक खबर रैपर यो यो हनी सिंह के फैंस के ऊपर गाज बन कर गिरी की उनकी डेथ हो गयी है। इसके साथ ही अस्पताल के बेड पर बेहोश पड़े हनी सिंह की तस्वीर वायरल होने लगी। खबर पूरी तरह झूठी थी और खुद हनी सिंह ने उसका खंडन करते हुए बताया कि ये उनके एक म्यूजिक वीडियो की तस्वीर है।   
पाकिस्तान में चायवाले हैंडसम हैं तो, हमारे यहां के बिरयानी वाले भी कम नहीं

हनुमान जी की गदा से लेकर स्‍विस बैंक के स्‍टेटमेंट तक सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं ये फेक तस्‍वीरें

एक औरत ने दिया 11 बच्चों को जन्म:  ये तो हाइट थी खबर आयी कि एक भारतीय महिला ने 11 बच्चों को एक साथ जन्म दिया। इस खबर के साथ 11 बच्चों के साथ डाक्टरों की एक टीम की तस्वीर भी शेयर की गयी थी। ये खबर भी गलत थी और दरसल डाक्टरों की ये टीम गुजरात में सूरत के एक अस्पताल की थी जो 11/11/11 को जन्मे 11 बच्चों के साथ थी जिनकी मायें अलग अलग थी।

हनुमान जी की गदा से लेकर स्‍विस बैंक के स्‍टेटमेंट तक सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं ये फेक तस्‍वीरें

तीन सिर वाला सांप: फोटो शॉप के कमाल से बनी ये तीन सिर वाले सांप की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।

हनुमान जी की गदा से लेकर स्‍विस बैंक के स्‍टेटमेंट तक सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं ये फेक तस्‍वीरें

हनुमान जी की गदा: तस्वीर में दिखाई दे रही गदा के बारे में कहा गया कि ये हनुमान जी वास्तविक गदा है जो खुदाई के दौरान मिली है। आस्था और विश्वास से जुड़ी इस खबर पर लोगों ने सहज भरोसा कर लिया और ये भी खूब वायरल हुई। जबकि सच बिलकुल अलग है। क्रेन से उठायी जा रही ये गदा इंदौर में बन रही 125 फुट की हनुमान जी की मूर्ति में लगाने के लिए तैयार की गयी है।
2016 के वर्ल्ड रिकॉर्ड: कहीं इकठ्ठे हुए सबसे ज्यादा किसिंग कपल तो किसी ने किए आसमान में जादू

हनुमान जी की गदा से लेकर स्‍विस बैंक के स्‍टेटमेंट तक सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं ये फेक तस्‍वीरें

स्विस बैंक का स्टेटमेंट: ये भी ऐसी ही फेक वायरल खबर है जो पालिटिक्स करने का जरिया बनी। इस तस्वीर में एक बैंक स्टेटमेंट दिखाई दे रहा है जो अंतरराष्ट्रीय स्विस बैंक का बताया गया और उसमें बैंक मैनेजर के हस्ताक्षर से युक्त स्टेटमेंट में बैंक खाता धारकों की जमा की गयी रकम मेंशन की गयी है। ये डॉक्युमेंट कितना जाली है ये इसी बात से प्रूफ हो जाता है कि इसमें बैंक मैनेजर के हस्ताक्षर ही गलत साइड पर दिखाये गए हैं।

हनुमान जी की गदा से लेकर स्‍विस बैंक के स्‍टेटमेंट तक सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं ये फेक तस्‍वीरें

गोडसे और गांधी जी: एक और तस्वीर पिछले कुछ टाइम से बार बार सोशल मीडिया पर दिखाई पड़ जाती है। इस तस्वीर में राष्ट्रपति महात्मा गांधी की हत्या के समय की तस्वीर के रूप में प्रचारित किया गया है। तस्वीर में गांधी जी गोली लगने के बाद गिरते हुए और रिवाल्वर लिए गोडसे को उनके सामने खड़े दिखाया गया है। ये तस्वीर फेक है क्योंकि उस लम्हें की कहीं कोई तस्वीर मौजूद नहीं है। हालाकि उस घटना के कई चश्मदीद मौजूद थे। ये तस्वीर एक ब्रिटिश फिल्म Nine Hours To Rama के एक दृश्य की है जिसमें गोडसे बना शख्स दरसल जर्मन एक्टर होरेस्ट बुचोहल्ज है।

हनुमान जी की गदा से लेकर स्‍विस बैंक के स्‍टेटमेंट तक सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं ये फेक तस्‍वीरें

विशाल कंकाल:  हिंदुस्तान ही नहीं बंगलादेश के सोशल मीडिया पर भी एक विशाल कंकाल को जमीन से खोद कर निकालते एक आदमी की तस्वीर खूब वायरल हुई। इस के बारे में कहा गया कि भारत में एक विशाल कंकाल खुदाई के दौरान मिला है। खबर गलत हैं और सच्चाई ये है कि ये तसवीर एक फोटो मैन्युपलेशन पर हुए एक कांटेस्ट में भेजी गयी एंट्री है।

हनुमान जी की गदा से लेकर स्‍विस बैंक के स्‍टेटमेंट तक सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं ये फेक तस्‍वीरें

आसाम रेप फेस्टिवल: कल्पना कितनी विभत्स हो सकती ळै इसका एक नमूना ये ये तस्वीर और उससे जुड़ी खबर, जिसमें कहा गया कि भारत के आसाम में प्रति वर्ष होने वाला रेप फेस्टिवल शुरू हो चुका है जिसमें 7 से 16 साल तक कि हर लड़की का बलात्कार किया जाता है अगर वो खुद बचाने के लिए छिपने में नाकामयाब हो जाती है। ये खबर पूरी तरह बेबुनियाद है आसाम तो क्या पूरे भारत में ऐसी कोई गंदी प्रथा या उत्सव नहीं होते हैं और ये तस्वीर किसी धार्मिक मेले में आये नागा साधुओं की है जो ऐसी गतिविधियों में कतई लिप्त नहीं होते।      
नोट बैन पर एक और गाना हुआ वायरल, सुनें 'जाने वो कैसे लोग थे जिनको बैंक से कैश मिला...'

हनुमान जी की गदा से लेकर स्‍विस बैंक के स्‍टेटमेंट तक सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं ये फेक तस्‍वीरें

रहस्यमयी पेड़: ये तस्वीर भी खूब वायरल हुई की आंध्र प्रदेश के नालगोंडा में एक अनोखा पेड़ है जिसके तने पर शेर, सांप और बंदरों के चित्र उभरे हुए हैं। इसके साथ ही ये भी कहा गया कि यह विश्व के सबसे विशाल तने वाला पेड़ है। बाद में जांच करने पाया गया कि ये सब गलत है दरसल ये डिज्नीलैंड में ट्री ऑफ लाइफ नाम से बनी एक कलाकृति है। 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk