1 सबसे पहले अपनी पत्नी संग बांटी खुशी
अहमदाबाद क्षेत्र से सांसद चुने जाने के बाद 5 जून को परेश रावल ने सबसे पहले संसद भवन के सामने अपनी पत्नी के साथ फोटो खिंचवाकर अपनी नई जिम्मेदारियों के प्रति अपनी खुशी का इजहार किया. कुछ ऐसे...


2 - भाजपा के एलके जडेजा की ओर से किए गए तमाम सराहनीय कार्यों को लेकर भाजपा सांसद परेश रावल ने 17 जून को अहमदाबाद शहर में प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लिया और उनके कार्यों की चर्चा करते हुए उनकी सराहना की. इसके साथ ही इस सम्मेलन के दौरान वह अपनी टीम के हर एक सदस्य से भी मिले.


3 - अहमदाबाद (पश्चिम) की अपनी टीम के कार्यकर्ताओं और संगठन के प्रतिनिधियों के साथ परेश रावल ने 17 जून को ही अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए भविष्य के कामों की रूपरेखा तैयार की.


4 - 28 जुलाई को इन्होंने यहां के पुरषोत्तम नगर (निकोल) में स्थित नगर महापालिका के एक स्कूल में स्कूल व छात्रों की जरूरतों से रूबरू होने के लिए स्कूल का दौरा किया.


5 - 28 जुलाई को ही अहमदाबाद के खानपुर में स्थित अपने लोकसभा जन संपर्क कार्यालय का परेश रावल ने CM आनंदीबेन के हाथों उद्घाटन करवाया.


6 - 28 जुलाई को ही मेयर मीनाक्षी बेन, को-ऑरपोरेटर्स और AMC के अफसरों के साथ पिछले कुछ रुके पड़े विकास कार्यों को लेकर चर्चा के लिए बैठक की.


7 - 11 सितंबर को गुजरात में बेहतर रेल सेवाओं के लिए DRM और अहमदाबाद रेलवे जंक्शन का निरीक्षण किया और साथ ही हर तरह के विकास कार्य के लिए वहां के लोगों से अपने पूरे सहयोग का भरोसा भी जताया.


8 - 12 सितंबर को सांसद परेश रावल अहमदाबार के एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिली और हवाई अड्डे का भी हर स्तर पर जायजा लिया. इसके बाद इन्होंने यहां भी हर तरह के सहयोग का भरोसा जताया.


9 - 13 सितंबर को सांसद अहमदाबाद में थैलेसेमिया से पीड़ित कुछ बच्चों से मिले और उनके अच्छे होने के लिए जितना संभव हो सके, अपनी ओर से उतने सहयोग का वादा किया.


10 - 14 सितंबर को परेश रावल अहमदाबाद के राजपुर-जखोरा गांव पहुंचे और इस गांव को मॉडल गांव बनाने के लेकर यहां के लोगों से विस्तारपूर्वक चर्च की.



11 - 25 सितंबर को प्रधानमंत्री के 'Make in India' कार्यक्रम के तहत उसके लोगो का मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार किया.



12 - 3 नवंबर को नरोडा, अहमदाबाद में अपने कार्यकर्ताओं के साथ पीएम के स्वच्छता अभीयान का कुछ तरह हिस्सा बने परेश रावल.



13 - 4 नवंबर को गांधी नगर के बीजेपी ऑफिस में दहेगम संगठन कार्यकर्ताओं के साथ विकास पर चर्चा की.



14 - 4 नवंबर को ही सांसद परेश रावल ने गांधीनगर के वावोल में भाजपा कार्यकर्ताओं को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं.


15 - 5 नवंबर को स्वच्छ भारत अभियान के तहत सोसाइटी और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का प्रदर्शन करने के लिए सांसद ने अहमदाबाद के स्कूलों का दौरा किया. वहां के स्लेबस और पढ़ाई के बारे में पूरी जानकारी भी ली.


16 - बतौर सांसद लोगों की मदद करने के लिए परेश रावल ने अपनी एक वेबसाइट, मोबाइल और टैब अप्लीकेशं को लॉन्च किया. उसका उद्घाटन CM आनंदीबेन से करवाया.


17 - 13 नवंबर को परेश रावल ने अहमदाबाद से इलाहाबाद के लिए नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.


18 - 26 दिसंबर को अपने गोद लिए गांव राजपुर-जखोरा में सांसद परेश रावल ने स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित करवा कर जीतने वालों को पुरस्कार दिया.


19 - अपने निर्वाचन क्षेत्र अहमदाबाद में 10 मार्च 2015 को solarimpulse 2 का सांसद ने जोरदार स्वागत किया.


20 - 14 मार्च 2015 को अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के प्रथम चरण के लिए आयोजित भूमि पूजन में भी लिया भाग.


21 - 25 मार्च 2015 को गुजरात में भाजपा की ओर से सदस्यता अभियान में भाग लेने पहुंचे परेश रावल.


22 - 26 मार्च 2015 को गांधीनगर के राजपुर गांव में प्राथमिक स्कूल के बच्चों के साथ अपनी कीमती समय बिताया और उनकी बातें व समस्याएं भी सुनीं.


23 - 26 मार्च को ही राजपुर-जखोरा गांव में इन्होंने एक हेल्थ-चेकअप कैम्प का आयोजन करवाया और खुद भी उसमें शामिल रहे. इस दौरान वह वहां आने वाले  सभी लोगों व डॉक्टरों से भी मिले.


24 - 26 मार्च 2015 को राजपुर गांव में इन्होंने मां बात्सल्य स्वास्थ्य कार्ड भी बंटवाए. इस कार्ड से इन्होंने लोगों को बड़े स्तर पर स्वास्थ्य लाभ पहुंचने का दावा किया.

 

Hindi News from Bollywood News Desk

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk