- आईजीसीएल में होना था एक्ट्रेस और स्थानीय महिला टीम के बीच मुकाबला

- सेल्फी के लिए लोग पहुंच गए पिच तक

LUCKNOW:

जगह केडी सिंह बाबू स्टेडियम, समय दोपहर तीन बजे। गर्मी चरम पर थी लेकिन इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) में शामिल होने वालों का उत्साह कम नहीं हुआ। रविवार को शुभारम्भ के अवसर पर एक्ट्रेस के साथ स्थानीय महिला टीम का प्रदर्शनी मुकाबला होना था। लेकिन मैदान में डटे लोगों के चलते यह मैच न हो सका।

सुरक्षा कारणों से मैच कैंसिल

सिने तारिकाओं और टीवी एक्ट्रेस के साथ सेल्फी लेने और आटोग्राफ के चक्कर में यहां जुटी भीड़ पिच तक पहुंच गई। ऐसे में सेलीब्रेटीज की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आयोजकों ने इस मैच को कैंसिल कर दिया। जिससे आईजीसीएल की थीम बल्ला घुमाओ और किस्मत चमकाओ धरी की धरी रह गई।

ये सेलीब्रेटीज आई

इस मैच के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा, टेलीविजन कलाकार लवीना टंडन, आरती सिंह, मेघना मलिक, अनुपमा राग और मॉडल गिजैल ठकराल स्टेडियम आई थीं। आईजीसीएल के चेयरमैन डॉ। अनुराग भदौरिया ने कार्यक्रम का शुभारम्भ गुब्बारे उड़ाकर किया। इसके बाद लोग दौड़कर पिच तक पहुंचने लगे। अब आगे मैच कब होगा, इस बारे में आयोजकों ने कुछ नहीं बताया।

बाक्स

स्टेडियम के मेन गेट, हॉस्टल की तरफ बने गेट और टेबल टेनिस हॉल के बगल में बने गेट से दर्शकों का घुसना मुश्किल हो गया। तीनों गेट पर दर्शकों की गाडि़यां रोड तक खड़ी थीं। जिससे स्टेडियम के सामने जाम की समस्या खड़ी हो गई।