लगातार सेल्फी खीचने से पनप रहीं है बीमारी

एक अवार्ड विनिंग जर्नलिस्ट जब डॉक्टर के पास पहुंचा तो उसने कोहनी में दर्द की शिकायत की। डॉक्टर ने पूछा तुम टेनिस या गोल्फ तो नहीं खेलते हो। रिपोर्टर ने बताया कि वह सेल्फी लेने का आदी है। डॉक्टर ने बताया कि यह बीमारी अत्यधिक सेल्फी खीचने की आदत से ही हुई है। जब आप सेल्फी लेने के लिए आप का हाथ उठता है और फिर आप लगातार क्लिक करता है। अगर आप एक बार में 20 से 30 सेल्फी लेते हैं तो सेल्फी एल्बो आप को परेशान कर सकती है।

सेल्फी एल्बो से हो सकता है खतरा

रिपोर्टर को आर्थेपेडिक डॉक्टर ने बताया कि कोहनी को बर्फ से सेंको और सेल्फी लेना बंद कर दो। टेक्नॉलाजी और ह्यूमन बॉडी के बीच कभी-कभी तालमेल न बैठने से समस्या खड़ी हो जाती है। यूएस के स्पोर्टस मेडिसन फिजीशियन और सर्जन डॉक्टर जार्डन मेटजल बताते हैं कि यह एक तरह के कॉस्मोपोलीशन है। यह समस्या सिर्फ इस लिए है क्योंकि लोग सेल्फी लेने के लिए अपना हाथ ज्यादा देर तक हवा में रखते हैं। जिसका पूरा दबाव कोहनी पर पड़ता है जिसके चलते कोहनी में दर्द शुरु हो जाता है।

inextlive from News Desk