-सेल टैक्स अधिकारियों ने बिल्डर व पांच दवा प्रतिष्ठानों में किया सर्वे

-जांच में कर चोरी पकड़े जाने पर खाताबही, स्टाक रजिस्टर व अन्य कागजात किए जब्त

VARANASI

सेल्स टैक्स के अधिकारियों ने मंगलवार को सिगरा एरिया में एक बिल्डर के ऑफिस में व महमूरगंज, रथयात्रा, मलदहिया स्थित दवा के पांच प्रतिष्ठानों में सर्वे व छापे की कार्रवाई की। इस दौरान स्टाक के साथ ही खरीद-बिक्री में काफी गड़बड़ी पकड़ी गई। प्रारंभिक जांच में करोड़ों के टर्नओवर पर कर चोरी का मामला सामने आया है। बनारस मंडल के एडिशनल कमिश्नर (ग्रेड वन) एके गोयल के निर्देश पर डिप्टी कमिश्नर दिनेश कुमार दुबे के नेतृत्व में एसी अखिलेश दुबे, सीटीओ चंदन पांडेय व संजय तिवारी के साथ कार्रवाई की गई।

यहां हुई छापेमारी

सिगरा स्थित एक बिल्डर के ऑफिस में दोपहर करीब क्ख् बजे डिप्टी कमिश्नर दिनेश दुबे के नेतृत्व में पहुंची टीम ने दस्तावेज की जांच की तो बिल्डर द्वारा चार प्रोजेक्ट की कर अदायगी नहीं किये जाने का मामला पकड़ में आया। जांच-पड़ताल में करीब ख्भ् लाख रुपये कर चोरी का मामला सामने आया। इस पर खाता-बही व अन्य कागजात जब्त कर लिए गए। इसी प्रकार महमूरगंज में तीन, रथयात्रा में एक और मलदहिया स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में संचालित दवा की दुकानों में जांच की गई। इन दुकानों में स्टाक व दवा की खरीद-बिक्री में काफी अनियमितता पकड़ी गई। इस पर खाता-बही, स्टाक रजिस्टर सहित अन्य कागजात जब्त कर लिए गए। डिप्टी कमिश्नर के अनुसार सभी दवा प्रतिष्ठानों के संचालकों से लास्ट फाइनेंशियल ईयर के अभिलेख भी मांगे गए हैं।