-सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट की SBI की टीम करेगी जांच

VARANASI

सिटी में बिना बिल के विभिन्न वस्तुओं का धड़ल्ले से कारोबार किया जा रहा है। इस पर कंट्रोल करने के लिए सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट के अपर मुख्य सचिव ने सघन जांच अभियान चलाने के दिशा-निर्देश दिए हैं। सिटी में खास कर इलेक्ट्रॉनिक गुड्स, आयल, पेपर व आयरन स्टील पर विशेष जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। सेल्स टैक्स की टीम संवेदनशील घोषित किए गए वस्तुओं की भी जांच करेगी क्योंकि इन वस्तुओं पर अधिक टैक्स चोरी की शिकायत आ रही है। प्रदेश स्तर पर कोयला, लोहा, आयल, सुपारी, कत्था, पान मसाला, पेपर, आयल रिफाइंड आदि को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इन वस्तुओं पर अधिक टैक्स चोरी होने से विभाग को नुकसान उठाना पड़ रहा है। वाणिज्यकर विभाग के उपायुक्त अरुण शंकर राय ने बताया कि एसआईबी की टीम संवेदनशील वस्तुओं की विशेष रूप से जांच करेगी, ताकि सेल्स टैक्स चोरी होने से बचाया जा सके और विभाग को अधिक रेवन्यू प्राप्त हो सके। टैक्स चोरी करने वाले हर उत्पाद पर सख्ती से जांच की जा रही है।