-काशी विद्यापीठ में लेट फीस के साथ अब 18 मई तक आवेदन संभव

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने पीजी सेमेस्टर एग्जाम स्थगित करने के साथ ही छूटे हुए परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन फार्म भरने का एक और मौका दे दिया है। ऐसे परीक्षार्थी भ्00 रुपये लेट फीस के साथ क्8 मई तक आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रार ओम प्रकाश ने बताया कि पीजी सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर के संस्थागत व व्यक्तिगत छात्रों के साथ-साथ बीबीए, बीसीए, एलएलबी, बीएससी (टेक्सटाइल एंड हैंडलूम) सेकेंड, फोर्थ, सिक्स सेमेस्टर तथा एमटीएम, बीएड सेकेंड सेमेस्टर के एग्जाम के लिए फॉर्म भरने के लिए वेबसाइट चार मई तक खोल दी जाएगी।

इनको रखें याद

संस्थागत/व्यक्तिगत

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : क्8 मई

प्राइवेट स्टूडेंट के लिए

यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से चालान अपलोड करने की अंतिम तिथि : क्ब् मई।

चालान के माध्यम से इलाहाबाद व एचडीएफसी बैंक में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : क्म् मई।

आवेदन की हार्ड कापी संकाय/विभाग/कालेज में जमा करने की अंतिम तिथि : ख्0 मई।

संकाय/विभाग/कालेज द्वारा एप्रूव्ड आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : ख्फ् मई।