लापरवाही में फंसी स्कॉलरशिप

स्टूडेंट लीडर जितेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि यूनिवर्सिटी की लापरवाही के चलते स्टूडेंट्स के स्कॉलरशिप फॉर्म टाइमली जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के यहां नहीं पहुंचे थे जिसकी वजह से प्रॉब्लम हुई। स्टूडेंट्स को आश्वासन दिया गया है कि 1 मंथ के अंदर उनके अकाउंट्स में स्कॉलरशिप का पैसा आ जाएगा। इस मौके पर साधू शरण पटेल, संतोष, अरविंद, अखिलेश आदि मौजूद रहे।

डीएम ने की शासन में बात

डीएसडब्लू डॉ। रजनीकांत पांडेय ने बताया कि उन्होंने स्टूडेंट्स की प्रॉब्लम को लेकर डीएम से बात की थी। डीएम ने इस संदर्भ में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के डायरेक्टर से बात की है। वहां से आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप रिलीज होगी। डीएम ने जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी जेपी राय को यह डायरेक्शन दिए हैं कि वह डीडीयू के ओबीसी स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप का अमाउंट अलग रखे। जैसे ही अप्रूवल आएगा उसे स्टूडेंट्स के अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा। मालूम हो कि इस समय डीडीयू में 1200 से अधिक ऐसे स्टूडेंट्स हैं जिनकी स्कॉलरशिप फंसी हुई है।

National News inextlive from India News Desk