सेमी प्रेशियस स्टोन की तेजी से बढ़ रही है डिमांड

ज्वैलरी में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है इस्तेमाल

ALLAHABAD: सेमी प्रेशियस स्टोंस की बात की जाए तो ये प्रेशियस जेम स्टोंस के रेप्लिका होते हैं। देखने में तो ये प्रेशियस स्टोंस की तरह ही नजर आते हैं लेकिन इनकी क्वॉलिटी और प्राइसेज जेम स्टोंस के कंपैरिजन में काफी कम होते हैं। ये ईजिली अवेलेबल होते हैं और कॉमनली यूज भी किए जाते हैं। इनफैक्ट, इन दिनों कॉमन गोल्ड ज्वैलरी में भी मेकर्स प्रेशियस की जगह सेमी-प्रेशियस स्टोंस का ही ज्यादा यूज करते हैं। हालांकि, एक बात ध्यान देने वाली ये है कि इनमें भी कई तरह की क्वॉलिटीज आती हैं और हाई-एंड क्वॉलिटी वाले स्टोंस की कीमत ज्यादा भी हो सकती है।

Fact File

सेमी-प्रेशियस स्टोंस की क्वॉलिटी उनके कलर और क्लैरिटी पर डिपेंड करती है

अमेरिकन डायमंड सिल्वर के कॉम्बिनेशन में सबसे ज्यादा यूज होता है। इनफैक्ट, गोल्ड में भी अमेरिकन डायमंड का काफी यूज हो रहा है

बेहतर पॉलिश वाले सेमी-प्रेशियस स्टोंस बेहतर माने जाते हैं

मूंगा, फिरोजा और टोपाज जैसे स्टोंस, सेमी-प्रेशियस स्टोंस की कैटेगरी में आते हैं

इनकी लो-क्वॉलिटी की वजह से ही ये ज्यादा एक्सपेंसिव नहीं होते

Semi Precious Stone

सिट्रीन : सिट्रीन कुशलता, व्यक्तिगत इच्छा और अभिव्यक्ति का एक प्रमुख पत्थर है

मरकत : अपारदर्शी, नीला, हरा नुकसान और नकारात्मक ऊर्जा से बचाता है।

ब्लू पुखराज : क्षमा, दृढ़ता का विकास या मतभेदों के समाधान के लिए ब्लू पुखराज पहना जाता है।

जेड पेरीडॉट : संयुक्त राज्य अमेरिका, एशिया और मध्य पूर्व में पाया जाता है।

गार्नेट : सावधानी और प्रतिबद्धता को आकर्षित करने में उपयोगी है।

टूमलाइन : टूमलाइन एक बहुत अनुकूलनीय रत्‍‌न है और पूरी तरह बेरंग होने के लिए काले रंग से उपलब्ध है।

मून स्टोन : अंधेरे में भी चमकता हुआ यह अद्वितीय है।

मैलाकाइट : मैलाकाइट पहाड़ों में रूस में खानों में पाया जाता है।

क्या कहते हैं बिजनेस मैन

ज्यादातर लोग प्रीसियस स्टोन का यूज ज्योतिष की सलाह पर या फिर कोई परेशानी आने पर ही करते हैं। सेमी प्रीसियस स्टोन का इस्तेमाल अब ज्वैलरी में होने लगा है। जो काफी पसंद किया जा रहा है।

राहुल अग्रवाल

कृष्णा जेम्स एंड ज्वैलर्स

ज्वैलरी के डिजाईन और फैशन लगातार बदल रहे हैं। प्योर गोल्ड के आभूषण तो पसंद किए जाते रहे हैं, लेकिन अब गोल्ड के साथ ही सेमी प्रीसियस स्टोन वर्किंग ज्वैलरी की डिमांड बढ़ रही हैं। इसकी विशाल रेंज मार्केट में अवेलेबल है।

नीरज मेहरोत्रा

मनमोहन दास ज्वैलर्स