-अर्मापुर पीजी कॉलेज में अभिभावक सम्मेलन में क्वॉलिटी एजुकेशन को लेकर उठे सवाल

KANPUR: उच्च शिक्षा में गुणवता को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। शिक्षकों को इस पर गंभीरता से विचार करना होगा। आखिर क्या वजह है कि क्लास में स्टूडेंट्स नहीं आ रहे हैं। हायर एजुकेशन में स्टूडेंट्स को फ्रीडम मिलनी चाहिए लेकिन यह स्वच्छंदता में नहीं बदलनी चाहिए। गुरु, छात्र और अभिभावक मिलकर तय करें कि क्वालिटी बेस एजुकेशन कैसे दी जाए। यह विचार अर्मापुर पीजी कॉलेज में आयोजित अभिभावक सम्मेलन एवं संगोष्ठी के चीफ गेस्ट सीएसजेएमयू वीसी प्रो। जेवी वैशम्पायन ने व्यक्त किए।

अभिभावक भी जिम्मेदारी समझें

अर्मापुर पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मेलन में अभिभावक कर्नल जेएस वर्मा ने कहा कि हम सभी अपने बच्चे जिस उद्देश्य से कॉलेज भेजते हैं। उस पर पूरी तरह से फोकस करना चाहिए। कॉलेज पैरेंट्स काउंसिल के संयोजक डॉ। आलोक भार्गव ने कहा कि क्लास में स्टूडेंट्स का न आना गंभीर मामला है। इसका समाधान सभी को मिलकर निकालना होगा। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.जीएल श्रीवास्तव ने कहा कि पैरेंट्स अपनी भूमिका अच्छी तरह से नहीं निभा रहे हैं। वह यह जानकारी नहीं करते कि घर से निकला उनका बेटा या बेटी कॉलेज जा रहे हैं कि नहीं। प्रिंसिपल ने आए हुए गेस्ट व पैरेंट्स का वेलकम किया। प्रोग्राम में डॉ। केएन मिश्रा, भागवत यादव, सहजेन्द्र पांडेय, माया सिंह, उदय त्रिपाठी, अजय कुमार मौजूद रहे।