- IMS BHU के आयुर्वेद फैकल्टी की ओर से किया गया सेमिनार का आयोजन

VARANASI

आईएमएस बीएचयू के आयुर्वेद फैकल्टी व इंडियन एसोसिएशन फॉर द स्टडी ऑफ ट्रेडिशनल एशियन मेडिसिन की ओर से शनिवार को आयुर्वेद में चिकित्सा परक शोध अवसर व एस्टॉम ओरेशन एवं अवार्ड सेमिनार का आयेाजन किया गया। के एन उडप्पा ऑडिटोरियम में हुए आयोजन में बतौर चीफ गेस्ट छत्तीसगढ़ के गर्वनर शेखर दत्त भारतीय चिकित्सकीय ज्ञान के समुचित और समेकित उपयोग की आवश्यकता बतायी। उन्होंने कहा कि हमे उन औषधियों का अविष्कार करना चाहिए जो जीवाणुओं पर भी कारगर हो। सीएसआईआर लखनऊ के डायरेक्टर प्रो एके त्रिपाठी ने कहा कि रिसर्च की बदौलत ही चीन को विगत वर्षो में पुरुस्कार मिला है तो भारत में ऐसा क्यों नहीं हो सकता है।

इससे पूर्व प्रो एसएन गुप्ता को उत्कृष्ट आयुर्वेद शिक्षण जुगत राम वैद्य पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। डॉ एंटोनियो मोरान्दी(इटली), डॉ जीएन कॉजी डॉक्टर राम मनोहर, डॉ वीके कपूर को भी सम्मानित किया गया। विभिन्न वैज्ञानिक सत्रों में आयुर्वेद पर विस्तार से चर्चा हुई। अध्यक्षता प्रो वीके जोशी ने एवं प्रो आनन्द चौधरी ने किया। कार्यक्त्रम का संचालन आयोजक सचिव डॉ भुवाल राम एवं डॉ आशुतोष पाठक ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो मानशी देशपांडे ने दिया।