आकुलोप्लास्टी से संवारेंगे चेहरे की सुंदरता, तकनीक पर चर्चा को बीएचयू में कान्फ्रेंस आज

VARANASI

आकुलोप्लास्टी नेत्र सर्जरी की वह नई व स्पेशल तकनीक है जिसमें आंख व पलक, नेत्र गुहा, अुश्रतंत्र एवं चेहरे की कॉस्मेटिक सर्जरी की जाती है। सर्जरी के बाद पलक व आंखों की समस्या के कारण कुरूप हो चुके चेहरे को भी संवारा जा सकता है। यह जानकारी शनिवार को बीएचयू के मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेसवार्ता में आई डिपार्टमेंट के हेड एवं 'काशी आईप्लास्टी-ख्0क्7' कांफ्रेंस के चेयरमैन प्रो। एमके सिंह एवं सचिव डॉ। राजेंद्र प्रकाश मौर्या ने संयुक्त रूप से दी। बताया कि कांफ्रेंस का उद्घाटन क्ब् मई को केएन उडप्पा सभागार में क्ख् बजे किया जाएगा। इसमें ओमान मसकट से डॉ। अब्दुला अलमुजाइनी, नेशनल इंस्टीट्यूट ढाका से डॉ। सैयद महमूद अलकादिर, नेपाल से डॉ। बेन लिंबू, बंगलुरू से डॉ। लक्ष्मी महेश, हैदराबाद से डॉ। संतोष सहित देश-विदेश के करीब फ्भ् विशेषज्ञ चर्चा करेंगे। डॉ। मौर्या ने बताया कि बीएचयू में इस समस्या से पीडि़त प्रति सप्ताह करीब क्0 मरीज आते हैं। इसमें से आधे को ऑपरेशन करने की जरूरत पड़ती है। प्रो। सिंह ने बताया कि इन दिनों बच्चों में आंख के कैंसर की भी समस्या बढ़ रही है। अगर बच्चे के आंख की पुतली बिल्ली की आंख की तरह सफेद चमके या गांठ नजर आए तो तुरंत परामर्श लेना चाहिए। कारण कि यह लक्षण कैंसर के भी हो सकते हैं।