RANCHI ट्ठ झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ का पांचवां राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन पुरुलिया रोड स्थित सेंट जोसेफ क्लब में हुआ। बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने उद्घाटन करने के बाद कहा कि राज्य में कर्मचारियों की कमी है और इसे दूर करने का प्रयास सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हक के लिए वह हमेशा समर्थन करेंगी। वहीं गेस्ट के रूप में मौजूद सिविल सर्जन डॉ.एसएस हरिजन ने कहा कि राज्य में मेडिकल स्टाफ्स की स्थिति ठीक नहीं है। इस व्यवस्था में तत्काल सुधार करने की जरूरत है।

संगठन में न हो बिखराव

सम्मेलन में प्रदेश महासचिव विद्यानंद विद्यार्थी ने कहा कि भ्रष्टाचार कर्मचारियों और संगठन का दुश्मन है। लोग संघर्ष करने की बजाय अपना काम कराने के लिए भ्रष्टाचार का सहारा लेते है। पद के लालच में संगठन का बिखराव हो रहा है। मौके पर राम जी, अनिल कुमार, विरेंद्र नाथ मांझी, कृष्णा प्रसाद सिंह, अवधेष सिंह, लालबाबू प्रसाद, किशुन पासवान, सुनिता बारी, विजय कुमार ने भी अपने विचार रखें। इस दौरान कई प्रस्तावों पर भी चर्चा की गई।

क्या है मुख्य मांगें

-केंद्रीय कर्मियों की तरह एलटीसी, मेडिकल फैसिलिटी , एजुकेशन अलाउंस, ट्रैवल अलाउंस, हाउस रेंट

-अनुबंध कर्मियों को परमानेंट किया जाए

-नए पदों का सृजन और बहाली

-अनुबंध, आउटसोर्सिग पर रोक

-समान काम के लिए समान वेतन

-2004 के पहले की पेंशन योजना को लागू किया जाए