RANCHI: मोरहाबादी मैदान स्थित कराटे ट्रेनिंग सेंटर में भाजपा नेता सह अधिवक्ता डॉ। प्रणव कुमार बब्बू की अध्यक्षता में रविवार को ओपेन सेमिनार हुआ। इसका विषय मोमेंटम झारखंड: द इंपैक्ट एंड रोल आफ पब्लिक था। डॉ। प्रणव ने कहा कि झारखंड बनने के बाद पहली बार ऐसा हुआ कि सरकार ने इतना बड़ा कार्यक्रम किया। सरकार ने इस कार्यक्रम के माध्यम से शुभ संकेत दिए हैं और अब जनता की बारी है। झारखंड की जनता को अब लग रहा है कि खनिज संपदाओं वाला राज्य अब विकास की ओर बढ़ेगा। हमारा राज्य अब विश्व के मानचित्र पर एक अलग पहचान बनाएगा।

विकास की जगी उम्मीद

चीफ गेस्ट वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह ने कहा कि विगत दिनों सरकार ने झारखंड में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मोमेंटम झारखंड का सफल आयोजन किया। इसके लिए सरकार धन्यवाद की हकदार है। इससे राज्य में विकास की नई उम्मीद जगेगी। इसके अलावा आदिवासी रक्षा मंच के अध्यक्ष साधु चरण पूर्ति, मो। अनवर एजाज, मो। चांद खां ने भी अपने-अपने विचार रखे। मौके पर मुख्य रूप से राकेश सिंह, विनोद पांडेय, मौलेश सिंह, संजय राय, शिवनंदन मिश्रा, आशीष चटर्जी, नरेंद्र सिन्हा मौजूद थे।