RANCHI: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की अशोक नगर स्थित अशोक कुंज में शनिवार को बैठक हुई। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष प्रणव कुमार बब्बू ने की। बैठक में फ्क् जुलाई को कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की क्फ्म् वीं जयंती पर प्रेमचंद्र आज का साहित्य व वर्तमान परिप्रेक्ष्य में प्रेमचंद्र की प्रासंगिकता विषय पर सेमिनार का निर्णय हुआ। डॉ बब्बू ने कहा कि प्रेमचंद्र केवल साहित्यकार ही नहीं, बल्कि दूरदर्शी, समाज विज्ञानी तथा राष्ट्र भक्त थे। उपाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि समारोह में पूरे देश से लोग शिरकत करेंगे। बैठक में प्रदेश महिला अध्यक्ष बरखा सिन्हा, संजय अम्बठ, मनोज वर्मा, संतोष दीपक रितेश श्रीवास्तव, राकेश गुड्डा, शंकर वर्मा, रजनीश श्रीवास्तव, बबीता सिन्हा, सूरज सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

हज कमिटी के चेयरमैन का एयरपोटर् पर स्वागत

हज कमिटी के चेयरमैन सह लोजपा सांसद महबूब अली कैसर का बिरसा मुंडा एयर पोर्ट पहुंचने पर शनिवार को स्वागत किया गया। रांची के जिलाध्यक्ष दिनेश सोनी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। वह एयरपोर्ट से हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा के मजार गए। मौके पर मुख्य रूप से उपाध्यक्ष विष्णु सोनी, राज किशोर रवि, महासचिव हीरो कुमार सिंह, ओम प्रकाश, विनय कुमार, पप्पू सिंह, सचिन सिंह मौजूद थे।

वेंडर्स मार्केट शिलान्यास के लिए सीएम को बधाई

झारखंड शिक्षित बेरोजगार फुटपाथ महासंघ के अध्यक्ष कौशल किशोर एवं सचिव इश्तेयाक अहमद ने सीएम रघुवर दास को जयपाल स्टेडियम में वेंडर मार्केट के शिलान्यास के लिए बधाई दी है। संघ के नेताओं ने बताया कि सीएम ने गरीब स्ट्रीट वेंडर के लिए स्थाई समाधान करना शुडकर दिया है। इसके लिए नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, सांसद राम टहल चौधरी, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त के प्रयास सराहनीय हैं।