-यातायात में समाज की भूमिका पर सेमिनार का आयोजन

ALLAHABAD: अनुशासित यातायात के लिए समाज का सहयोग जरुरी है। यातायात में सुधार के लिए आमजन की मदद की आवश्यकता है। यह बात एसएसपी केएस इमैनुअल ने गांधी अकादमिक संस्थान में आयोजित सेमिनार के अवसर पर कही, वे अनुशासित यातायात में समाज की भूमिका विषय पर बोल रहे थे। इस अवसर पर डायरेक्टर ओम प्रकाश शुक्ल ने कहा कि कानून के डर से नहीं, अपनी हिफाजत के लिए यातायात नियमों का पालन करना सीखें।

हेलमेट जरूर लगाएं

सीओ ट्रैफिक अलका भट्नागर ने युवाओं से कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करके आप न सिर्फ अच्छे शहरी होने का परिचय देते हैं बल्कि दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करते हैं। बदलाव एक दिन में नहीं होता लेकिन यदि आप नियमित तौर पर नियम का पालन करते हैं तो आपका पड़ोसी यह देखकर एक दिन सुधरने पर मजबूर होगा। इसलिए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं। यह आपकी जान की सुरक्षा के लिए भी बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि न तो नशे में और न ही तेज रफ्तार में गाड़ी चलाएं। यह दोनों स्थितियां किसी भी सूरत में बेहतर नहीं हैं। ट्रैफिक रूल्स को तोड़ने वालों के खिलाफ विभाग कार्रवाई करता है। यह उसकी मजबूरी है। आप ने ट्रैफिक नियमों का पालन शुरू कर दिया तो विभाग की यह मजबूरी अपने आप समाप्त हो जाएगी। फिर वह अपनी एनर्जी सिस्टम को और बेहतर बनाने में इस्तेमाल करेगा। कार्यक्रम में श्री नारायण यादव, राज कुमार चोपड़ा, नरेन्द्र सिंह यादव, रजिया सुल्तान आदि ने भी अपने विचार रखे।