-केसीसी में कंप्यूटर अप्लीकेशन ट्रेनिंग सेमिनार में बोले अलिगढ़ यूनिवर्सिटी के डॉ। एमए कदीर

JAMSHEDPUR: मानव संसाधन विकास मंत्रालय की योजना के अंतर्गत 'पंडित मदन मोहन मालवीय नेशनल मिशन ऑन टीचर्स एंड टीचिंग' के तत्वावधान में करीम सिटी कॉलेज (केसीसी) में टीचर्स के लिए एक सप्ताह का कंप्यूटर अप्लीकेशन ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया। अंतिम दिन सोमवार को अलीगढ़ से आए विशेषज्ञ डॉ। एमए कदीर ने उन वेबसाइट्स की विशेष जानकारी दी जो प्रमाणिक हैं और जिनसे भरोसेमंद जानकारी ली जा सकती है। उन्होंने इस संबंध में गहरी तकनीकी जानकारियां प्रतिभागियों के साथ साझा की। समापन सत्र में सीएएलईएम के डायरेक्टर प्रो एआर किदवई ने अपने संबोधन में भविष्य में टीचिंग में तकनीक के बढ़ते हुए प्रयोगों की संभावनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आज का समय साधन संपन्न होने का है। कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों से दूरी टीचर्स के लिए किसी प्रकार उचित नहीं है। उन्होंने विकसित देशों का उदाहरण देते हुए टीचर्स की क्षमता व विकास के लिए अत्यधिक प्रयासों की जरूरत बताई। डॉ। किदवाई ने बताया कि समक्ष व साधन संपन्न टीचर ही सफल स्टूडेंट्स का निर्माण कर सकते हैं।

किया स्वागत

समापन समारोह में सेमिनार के को-ऑर्डिनेटर प्रो। यहिया इब्राहीम ने सभी का स्वागत किया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। मोहम्मद जकरिया ने सेमिनार केआयोजन के लिए भारत सरकार और अलीगढ़ यूनिवर्सिटी का आभार वयक्त किया और भविष्य में ऐसे अन्य टीचर्स ट्रेनिंग सेमिनार के आयोजनों करते रहने के लिए जोर दिया। समापन समारोह के दौरान सभी टीचिंग प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी दिए गए।