-एनआईटी के एंस्पायर लेक्चर में बच्चों ने समझा साइंस के कई पहलू

ãU·¤patna@inext.co.in

PATNA: एनआईटी पटना में ऑर्गनाइज एन्सपायर कैंप फोर स्कूल चिल्ड्रेन में गुरूवार को श्रीनगर से आये यशपाल सुंदरीयाल ने जीयोलॉजी पर लेक्चर दिया। उन्होंने केदारनाथ के डिजास्टर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आप डिजास्टर के समय कैसे खुद को और दूसरों को बचाने का प्रयास कर सकते हैं। इसके अलावा डिजास्टर क्यों और कैसे आता है। स्कूली बच्चों ने इसे बेहद यूजफूल पाया। वहीं, एनआइटी के डायरेक्टर ने जीरो के बारे में बताया। बच्चों से उन्होंने इंटरैक्ट करते हुए उनके सवालों का भी जबाव दिया।

रिन्यूएबल एनर्जी है फ्यूचर

एक ग्रुप डिस्कशन का आयोजन किया गया, जिसमें एनआइटी के फैकल्टी मेंबर्स ने इकोसिस्टम, वाटर पाल्यूशन और रिन्यूएबल एनर्जी के बारे में चर्चा की। इसमें एक बात उभर कर सामने आयी कि हम जिस प्रकार पर्यावरण के साथ व्यवहार कर रहें हैं उसी प्रकार के नतीजों के लिए हमें तैयार रहना चाहिए। संसाधनों को कल के लिए बचाना और उसका न्यायपूर्ण तरीके से यूज करना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही, उर्जा उत्पादन के प्राकृतिक साधन लगातार घट रहे हैं, इसलिए इसके अक्षय श्रोतों यानि रिन्यूएबल सोर्स से एनर्जी प्राप्त करने के लिए कदम बढ़ाना चाहिए। बच्चों ने इस कैंप में काफी कुछ सीखा और एन्जायफुल लर्निग किया।