- सीनियर सिटीजन को पासपोर्ट बनवाने में मिलेगी सहूलियत

- जबकि, बाकी जायरीनों को लेना होगा अपॉइंटमेंट

BAREILLY:

हज पर जाने वाले सीनियर सिटिजंस के लिए अच्छी खबर हैं। उन्हें पासपोर्ट बनवाने के लिए अपॉइंटमेंट नहीं लेना होगा। ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद वह सीधे पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) पर जाकर अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं।

सीनियर सिटीजन को मिलेगा लाभ

पासपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि इस सुविधा का लाभ सिर्फ सीनियर सिटीजन जायरीनों को ही मिल सकेगा। सीनियर सिटीजन जायरीनों को बस विभाग की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा। उसके बाद फॉर्म की प्रिंट कापी और ओरीजनल डॉक्यूमेंट के साथ पीएसके पर अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं।

बाकी लोगों के लिए अपॉइंटमेंट जरूरी

हालांकि, बाकी जायरीनों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल सकेगा। उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ही ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी लेना होगा। फिर, निर्धारित डेट पर पीएसके पर जाकर अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि हज के लिए पासपोर्ट बनवाने वालों में सबसे अधिक संख्या सीनियर सिटीजन की ही होती हैं। इस समय रोजाना 30 से 40 जायरीनों के पासपोर्ट पीएसके पर बन रहे हैं।

बॉक्स

हज के लिए आवेदन करते वक्त ध्यान देने योग्य बातें।

- हज आवेदन पत्र की दो प्रतियों में अलग-अलग सेट।

- पासपोर्ट की फोटो कापी दो प्रतियों में।

- हज यात्री द्वारा दिया गया शपथ पत्र दो प्रति।

- पासपोर्ट पर लिखा एड्रेस और कोई अन्य एड्रेस हो

- बैंक पासबुक, क्रॉस चेक आईएफएस माइकर कोड सहित दो प्रति।

- बैंक में जमा धनराशि की मूल प्रति व एक अतिरिक्त फोटो कापी अनिवार्य हैं।

सीनियर सिटीजन जायरीन को अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं हैं। वह फॉर्म भरने के बाद अपने सुविधा अनुसार वर्किंग डे में पीएसके पर जाकर अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं।

नवीन चंद्र बिष्ट, असिस्टेंट पासपोर्ट ऑफिसर