-भीड़ में फंस चुके सीनियर एसपी ने की फायरिंग, कई पुलिस वालों की बची जान

PATNA: आर ब्लॉक चौराहे के होटल चाणक्या के पास दोपहर डेढ़ बजे का का नजारा कुछ ऐसा था मानो पल भर में कई लाशें गिर जाएगी। पुलिस और पब्लिक दोनों को चारों ओर से प्रदर्शनकारियों ने घेर रखा था और वे इतने उत्तेजित और आक्रोशित थे कि कुछ भी हो सकता था, बड़े बड़े ईट और पत्थर से हमला कर रहे थे। सीनियर एसपी जितेन्द्र राणा भी उस वक्त वहां पहुंच चुके थे और भी इस भीड़ में फंस गए। स्थिति ऐसी विस्फोटक थी कि कोई पुलिस वाला बढ़ने तो तैयार नहीं आखिरकार एसएसपी ने स्थिति भांप ली और तत्काल अपने बॉडीगार्ड की एके ब्7 लेकर आगे बढ़ गए। ब्7 से गोलियों की बौछार होते ही प्रदर्शनकारी वहां से तितर बितर होने लगे। हालांकि एक बार कई राउंड फायरिंग होने के बाद भी लोग पूरी तरह से नहीं हटे और कई बार पुलिस और प्रदर्शनकारियों रस्साकशी होती रही। इस दौरान सीनियर एसपी चिल्लाते रहे कि पुलिस वालों को आओ मेरे पीछे। वहीं, प्रदर्शनकारियों को भी खदेड़ते हुए दहाड़ते रहे। शायद यह पटना में यह पहली बार हुआ जब प्रदर्शनकारियों को भगाने के लिए एके ब्7 से पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी।