MUMBAI : स्टॉक मार्केट का रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार के कारोबार में भी सेंसेक्स और निफ्टी नए ऑल टाइम हाई पर बंद हुए हैं। ये लगातार चौथा दिन है, जब मार्केट ने ऑल टाइम हाई क्लोजिंग दी है। गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स 233 अंक की बढ़त के साथ 32037 के स्तर पर बंद हुआ है।

ATM फ्रॉड से बचाव : ऐसे पता करें ATM में आपके कार्ड की क्लोन करने वाली मशीन तो नहीं लगी

यह पहली बार है जब सेंसेक्स 32 हजार के ऊपर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी ने 76 अंक की बढ़त के साथ 9892 पर ऑल टाइम हाई क्लोजिंग दी है। मार्केट की तेजी के लिए आईटीसी, मारुति औऱ रिलायंस जैसे हैवीवेट में तेजी मुख्य वजह है। सबसे ज्यादा बढ़त एफएमसीजी व बैंकिंग सेक्टर में देखने को मिली। कारोबार में 150 से ज्यादा स्टॉक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचे हैं। इनमें से कई स्टॉक हैवीवेट हैं। छोटे स्टॉक्स में भी खरीदारी देखने को मिली है। कारोबार के दौरान बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप 131 लाख करोड़ के पार पहुंच गया। वहीं, कारोबार बंद होने तक बीएसई का मार्केट कैप 130.89 लाख करोड़ रुपए था।

इन किताबों में है अमीर बनने के टिप्स, अरबपतियों की हैं फेवरेट

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk