अच्छे क्वार्टर रिजल्ट से सुधरा बाजार
शुरुआती बिकवाली के बाद कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों के बल पर दलाल स्ट्रीट में बुधवार को लिवाली लौट आई. इसके चलते बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 96.19 अंक सुधरकर फिर 26 हजार के पार चला गया. इस दिन यह संवेदी सूचकांक 26087.42 अंक पर बंद हुआ. बीते दो सत्रों में यह 280 अंक लुढ़का था. मंगलवार को बाजार में ईद का अवकाश था. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 42.70 अंक की बढ़त लेकर 7791.40 पर बंद हुआ.

बैंकिग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स चमके
गुरुवार को जुलाई के वायदा सौदों के निपटान का अंतिम दिन है. इसके चलते निवेशकों ने चुनिंदा शेयरों में शॉर्ट कवरिंग की. इस हफ्ते घोषित कंपनियों के तिमाही वित्तीय नतीजे काफी बेहतर रहे हैं. दलाल स्ट्रीट के निवेशकों पर इसका भी असर दिखाई दिया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इस दिन 26005.14 अंक पर मजबूत खुला. बिकवाली के दबाव में यह सत्र के निचले स्तर 25850.04 अंक को छू गया. सत्र के आखिरी घंटों में लिवाली लौटने से यह ऊंचे में 26113.48 अंक का स्तर छूने में कामयाब रहा. कैपिटल गुड्स व आइटी को छोड़कर बीएसई के अन्य सभी सूचकांक बढ़त पर बंद हुए. इस दिन बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल और हेल्थकेयर के शेयरों को लिवाली का ज्यादा लाभ मिला. वहीं, कैपिटल गुड्स कंपनियों से जुड़े सूचकांक में 4.68 फीसद की भारी गिरावट आई. सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 23 के शेयर बढ़त में रहे, जबकि सात में नुकसान दर्ज हुआ.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk