मंगलवार को गिरावट के साथ बंद होने के बाद आज भारतीय शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में तेजी के रुख के साथ लगभग 180 अंक उछाल पर पहुंच गया है। जिसके चलते सेंसेक्स भी एक बार फिर 28000 के पार पहुंच गया है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स  179.5 अंकों की बढत के साथ 28,112.4 अंक पर आ गया है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 49 अंकों की बढ़त के साथ 8,583 अंकों पर आ गया है। मिडकैप और स्मॉसलकैप के शेयरों में भी अचछी खासी दर्ज की गयी है।

कल यानि मंगलवार को शेयर बाजार में मामूली गिरावट दर्ज की गई थी। सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट पर बंद हुए, लेकिन छोटी व मझोली कंपनियों के शेयरों में हल्की तेजी रही थी। सेंसेक्स 28.29 अंक गिरकर 27,932.90 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 8,454.10 के स्तर पर रहा, जिसमें 5.55 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स में 0.2 फीसदी और बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 0.3 फीसदी तेजी रही थी।

जबकि ग्रीस समझौता होने से सोमवार को दलाल स्ट्रीट में उमंग की लहर दौड़ गई थी। उत्साहित निवेशकों ने शेयरों में चौतरफा लिवाली की जिसके बाद बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 299.79 अंक यानी 1.08 फीसद उछलकर 27961.19 अंक पर पहुंच गया था।  यह पाया गया था कि इससे पहले के तीन हफ्तों में किसी एक दिन में इस संवेदी सूचकांक की सबसे बड़ी बढ़त है। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 99.10 अंक यानी 1.19 फीसद चढ़कर 8459.65 अंक पर बंद हुआ था।

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk