- 12 संवेदनशील तथा 25 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की सूची तैयार कर ली गई

LUCKNOW: माध्यमिक शिक्षा परिषद की क्9 फरवरी से शुरू होने वाली हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए राजधानी में क्ख् संवेदनशील तथा ख्भ् अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों की सूची तैयार कर ली गई है। इन केंद्रों पर विशेष नजर रखी जाएगी। इस साल अति संवेदनशील केंद्रों की संख्या बढ़कर ख्भ् गई है। पिछले साल यह आंकड़ा ख्0 था।

ये हैं संवेदनशील केंद्र

हीरालाल यादव इंटर कॉलेज सिसेंडी, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज शांतीनगर आलमबाग, चौधरी प्यारेलाल पब्लिक इंटर कॉलेज नगराम, श्री खुशहालदास माध्यमिक हाई स्कूल मड़वाना, जगन्नाथ साहू इंटर कॉलेज मेंहदगीगंज, स्वामी योगानंद बालिका इंटर कॉलेज मोहान रोड, रामदुलारी काशी प्रसाद इंटर कॉलेज माल, राजनारायण जायसवाल इंटर कॉलेज नगराम, गोड़वा बरौकी हाईस्कूल माल, श्री दुर्गा मां बाल गोविंद उत्तर माध्यमिक विद्यालय मोहनलालगंज, स्वतंत्र इंटर कॉलेज आलमबाग, रामा कॉवेंट कॉलेज इंटर कॉलेज अटेसुअा बीकेटी।

ये हैं अतिसंवेदनशील केंद्र

बाबा ठाकुर दास इंटर कॉलेज, राष्ट्रीय उद्योग आश्रम इंटर कॉलेज चिनहट, जय चंद्रिका मां हाईस्कूल माल, राष्ट्रपिता स्मारक इंटर कॉलेज, बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज, सक्सेना इंटर कॉलेज, आरबीएम इंटर कॉलेज लोनापुर चिनहट, जावेद अली पब्लिक इंटर कॉलेज, राष्ट्रभारती पब्लिक इंटर कॉलेज, विजडम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज, ब्राइट कॅरियर शिक्षा संस्थान, कृष्णा देवी ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, श्री शिवनंद इंटर कॉलेज, एसपी सिंह हायर सेकेंड्री स्कूल, श्री योगेश्वर ऋषिकुल इंटर कॉलेज, आदर्श हाईस्कूल अहमामऊ, श्री श्याम मनोहर मिश्र इंटर कॉलेज, देशप्रेमी शिक्षण संस्थान, महेश सिंह सरस्वती इंटर कॉलेज, कुंवर आसिफ अली इंटर कॉलेज।