DEHRADUN : स्टेट के सभी अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथ चिन्हित कर लिए गए हैं। कुल क्0,0म्ख् बूथों में से ब्ब्क् हाइपर सेंसटिव चिन्हित किए गए जबकि, सेंसटिव की संख्या 7फ्ख् है। एडीजी ला एंड ऑर्डर राम सिंह मीणा ने बताया कि, इन बूथों पर सीएपीएफ(सेंट्रल आ‌र्म्ड पुलिस फोर्स) के जवान तैनात किए जाएंगे। उधर, स्टेट पुलिस को राजस्थान से चार हजार, यूपी से चार हजार और हरियाणा से दो हजार कांस्टेबल मिलने की पुष्टि हो गई है। जिनका इस्तेमाल लोकसभा चुनाव में किया जाएगा। इसके अलावा राज्य पुलिस द्वारा केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजे गए भ्9 कंपनी फोर्स पर निर्णय लिए जाने का इंतजार किया जा रहा है।