-सकेरा स्टेट में है फैक्ट्री, भूसाटोली में रहते हैं फैक्ट्री मालिक, लाखों का नुकसान

-फायर बिग्रेड की दो गाडि़यां मौके पर पहुंची, डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया

KANPUR : रायपुरवा में मंगलवार को लेदर फैक्ट्री में आग लगने से हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में कर्मचारी समेत इलाकाई लोग आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग और विकराल हो गए। जिसे देख कर्मचारी जान बचाने के लिए फैक्ट्री से बाहर आ गए। आग की चपेट में पड़ोस के मकान न आ जाएं। इस डर से पड़ोसी भी परिवार समेत बाहर आ गए। सूचना पर फायर बिग्रेड की दो गाडि़यां मौके पर पहुंच गई। जिनकी मदद से फायर टीम ने आग पर काबू पाया।

संदिग्ध परिस्थिित में लगी आग

भूसा टोली में रहने वाले मंसूर अली की रायपुरवा स्थित सकेरा स्टेट में एलिस इंटरनेशनल नाम से लेदर फैक्ट्री है। मंगलवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थिति में फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री से धुआं निकलते देख इलाकाई भागकर फैक्ट्री पर पहुंचे तो फैक्ट्री मालिक ने उनको यह कहकर वापस कर दिया कि कर्मचारी आग को बुझा लेंगे, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए, जिसे देख इलाकाई लोग भी आग बुझाने में जुट गए, लेकिन वे भी कामयाब नहीं हुए। सूचना पर फायर बिग्रेड की दो गाडि़यां मौके पर पहुंच गई। जिनकी मदद से फायर टीम ने आग पर काबू पाया। फैक्ट्री मालिक का कहना है कि उनकी फैक्ट्री बंद चल रही थी, जबकि इलाकाई लोगों ने फैक्ट्री चालू होने की पुष्टि की। फायर टीम को फैक्ट्री से अग्निशमन यंत्र मिले है, लेकिन वे एक्सपाइरी थे। एफएसओ के मुताबिक आग कैसे लगी। इसका अभी पता नहीं चला है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।