आज होगी मां दुर्गा के शैलपुत्री रूप की आराधना

शुभ मुहूर्त प्रात 7.35 मिनट से लेकर दोपहर 3.35 तक

Meerut। चैत्र नवरात्र रविवार से शुरू हो रहे हैं। इस बार नवरात्र आठ दिनों के ही होंगे। नवरात्र का असर बाजार में भी देखने को मिल रहा है। फलों, सब्जियों से लेकर पूजा-पाठ का सामान भी महंगा हो गया है।

ऐसे करें पूजा

सबसे पहले कलश का पूजन करें

कलश स्थापना करने से पहले पूजा स्थान को गंगा जल से शुद्ध करें।

कलश में हल्दी को गांठ, सुपारी, दूर्वा मुद्रा रखें

कलश के नीचे बालू की वेदी बनाकर जौ बोएं

पूजा स्थल के मध्य में स्थापित मूर्ति को रोली, चावल, सिंदूर, माला, फूल, चुनरी चढ़ाएं।

कलश स्थापना के बाद, गणेश जी और मां दुर्गा की आरती से, नौ दिनों का व्रत आरंभ किया जाता है। कलश स्थापना के दिन ही नवरात्र की पहली देवी, मां दुर्गा के शैलपुत्री रूप की आराधना की जाती है। इस दिन सभी भक्त उपवास रखते हैं और शाम के समय में दुर्गा मां का पाठ और विधिपूर्वक पूजा करके अपना व्रत खोलते हैं।

पंडित भगवत गिरी, मंशा देवी मंदिर

फलों के बढ़े दाम

नवरात्र पर फल, मूंगफली, आलू, कुट्टू व सिंघाड़े का आटा महंगा हो गया है। फल के दाम में 10-20 रूपये की बढ़ोतरी हुई है तो आटा 30-40 रूपये तक महंगा हो गया है।

फल हुए महंगे

आमतौर पर नवरात्र से पहले बाजार में बिक रहे केले, अमरूद, संतरे और सेब के दाम में 20 से 30 रूपये का इजाफा हुआ है। 40 रूपये दर्जन बिक रहा केला अब 70 रूपये दर्जन तक पहुंच गया है। वहीं सेब का 100 से 120 रूपये प्रति किलो बिक रहा है।

आटे का दाम बढ़ा

व्रत के दौरान खाए जाने वाले कूट्टू और सिंघाडे के आटे समेत आलू और लौकी के दाम में भी इजाफा हुआ है। कुट्टू का आटा 5 से 10 रूपये तो सिंघाडे का आटा 20 से 30 रूपये तक मंहगा हो गया है।

फलों का दाम में हुए बढ़ोतरी

फल पुराने दाम नए दाम

केले 40 60-70 रूपये

कीवी 260 300 रूपये

सेब 80 100-120 रूपये

अमरुद 25 30-40 रूपये

अनार 70 100-120 रूपये

पपीता 65 80 रूपये

इनके दामों में भी हुआ इजाफा

कुट्टू का आटा - 110-120 रूपये

नवरात्र नमकीन - 35-50 रूपये 250 ग्राम

सैंदा नमक - 10-18 रूपये

साबूदाना - 80-120 रूपये

मूंगफली - 120-135 रूपये

सब्जियां भी महंगी

आलू - 10-20 रूपये

लौकी - 20-25 रूपये

नवरात्र में हर साल फलों के दाम बढ़ जाते हैं। व्रत में फलों की मांग ज्यादा होने का व्यापारी फायदा उठाते हैं।

दीपिका, गृहणी

नवरात्र में इस बार भी दाम में बढ़ोतरी हुई है लेकिन पिछले साल से कम इजाफा हुआ है।

प्रतीक अग्रवाल, व्यापारी

व्रत के दौरान पूरे प्रदेश में फलों की मांग बढ़ती है। ऐसे में मंडी में फलों की कमी होती है, लेकिन दाम नहीं बढ़ता। फुटकर विक्रेता अपने आप दाम बढ़ा लेता है।

नरेश कुमार, फल आढ़ती

धूमधाम से निकाली शोभायात्रा

सिद्ध पीठ श्री दुर्गा देवी गोल मंदिर में अखण्ड ज्योति शोभा यात्रा निकाली गई।