JAMSHEDPUR: साकची थाना क्षेत्र के सना कांप्लेक्स स्थित जमशेदपुर होटल के अलग-अलग कमरे में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर रविवार को छापेमारी कर जुआ खेलते सात जुआरियों को गिरफ्तार किया जबकि तीन मौके से फरार हो गये। गिरफ्तार जुआरियों के पास से 8ख् हजार भ्00 रुपये एवं ताश की पत्तियां बरामद की गई। यह जानकारी ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने सोमवार को साकची थाने में पत्रकारों को दी। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार होने वालों में बारीडीह गौतम नगर निवासी जगजीत सिंह, आजादनगर के शहबाज खान, साकची गुरुनानक नगर के पवन अग्रवाल, मानगो आजाद बस्ती के मो। फकीर, साकची हेम सिंह बागान एरिया के हरपाल सिंह, सोनारी आदर्शनगर के मो। मुराद व जमशेदपुर होटल के मैनेजर शामिल हैं। होटल मे जुआ का संचालन होटल मालिक और मैनेजर की जानकारी में हो रहा था। होटल के कमरा नंबर ब्ब्0 को मो। मुस्तकीम ने आरक्षित कराया था जो अपने सहयोगी जमशेदपुर होटल के मालिक और शेख अख्तर के साथ छापेमारी में भागने में सफल रहा।

सभी के खिलाफ साकची थाना के इंस्पेक्टर अंजनी कुमार तिवारी के बयान पर जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार जुआरियों की तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है।

-विवेकानंद ठाकुर, ट्रैफिक डीएसपी, जमशेदपुर