(1) कंपनी ने मोटो E (Gen 2) को 3जी और 4जी वर्जन में उतारा है, लेकिन मार्केट में अभी सिर्फ 3जी ही उपलबध है. इसमें 1.2GHz क्वॉड-कोर Qualcomm Snapdragon 200 प्रोसेसर लगा हुआ है. वहीं गेम प्रोसेसर की बात करें, तो इसमें 400MHz Adreno 302 जीपीयू लगा है. इसके अलावा 1जीबी की रैम है, साथ ही एंड्रायड लॉलीपॉप का ओएस है.

(2) मोटो E (Gen 2) में 4.5 इंच की डिस्प्ले है. जिसमें कि 540 x 960 pixels का रिजाल्युशन है. वहीं स्क्रीन सेफ्टी के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लॉस 3 भी लगा हुआ है.

(3) इस हैंडसेट में 5एमपी का रियर कैमरा लगा हुआ है, जिसमें कि ऑटो फोकस की सुविधा मिलेगी. वहीं इसमें वीजीए फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिलेगा.

(4) डिजाइन के मामले में यह हैंडसेट Moto X (Gen 2) से मिलता-जुलता है. इसमें कंपनी का M लोगो काफी बड़ा लिखा हुआ है. वहीं 2390mAH की नॉन रिमूवेबल बैटरी लगी है. इसके बेहतरीन लुक के लिए कंपनी ने साइड बैंड दिया हुआ है, जिसकी मदद से आप इसे आकर्षक बना सकते हैं.
https://img.inextlive.com/inext/04_Moto-E_m_16.jpg
(5) इस नए स्मार्टफोन में यूजर्स को मोटो डिस्प्ले का खास फीचर्स मिलेगा. जोकि लॉक स्क्रीन होने पर भी नोटिफिकेशन को डिस्प्ले पर शो करेगा. इसके अलावा मोटो एसिस्ट शो एलर्ट के लिए है, जबकि मोटो माइग्रेट कॉन्टेक्ट ट्रांसफर करने के लिए दिया गया है.

(6) मोटो E (Gen 2) में इंटरनल मेमोरी ज्यादा दी गई है. इसके पहले वाले वर्जन में 4जीबी थी, जबकि इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमोरी मिलेगी. इसके अलावा 32जीबी की माइक्रोएसडी कार्ड की भी सुविधा मिलेगी.

(7) इसका बैक कवर भी काफी आकर्षक बनाया गया है.

(1) कंपनी ने मोटो E (Gen 2) को 3जी और 4जी वर्जन में उतारा है, लेकिन मार्केट में अभी सिर्फ 3जी ही उपलबध है. इसमें 1.2GHz क्वॉड-कोर Qualcomm Snapdragon 200 प्रोसेसर लगा हुआ है. वहीं गेम प्रोसेसर की बात करें, तो इसमें 400MHz Adreno 302 जीपीयू लगा है. इसके अलावा 1जीबी की रैम है, साथ ही एंड्रायड लॉलीपॉप का ओएस है.


(2)
मोटो E (Gen 2) में 4.5 इंच की डिस्प्ले है. जिसमें कि 540 x 960 pixels का रिजाल्युशन है. वहीं स्क्रीन सेफ्टी के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लॉस 3 भी लगा हुआ है.


(3)
इस हैंडसेट में 5एमपी का रियर कैमरा लगा हुआ है, जिसमें कि ऑटो फोकस की सुविधा मिलेगी. वहीं इसमें वीजीए फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिलेगा.


(4)
डिजाइन के मामले में यह हैंडसेट Moto X (Gen 2) से मिलता-जुलता है. इसमें कंपनी का M लोगो काफी बड़ा लिखा हुआ है. वहीं 2390mAH की नॉन रिमूवेबल बैटरी लगी है. इसके बेहतरीन लुक के लिए कंपनी ने साइड बैंड दिया हुआ है, जिसकी मदद से आप इसे आकर्षक बना सकते हैं.


जानें 7 फीचर्स,जो मोटो e (gen 2) को बनाते हैं स्‍पेशल

(5) इस नए स्मार्टफोन में यूजर्स को मोटो डिस्प्ले का खास फीचर्स मिलेगा. जोकि लॉक स्क्रीन होने पर भी नोटिफिकेशन को डिस्प्ले पर शो करेगा. इसके अलावा मोटो एसिस्ट शो एलर्ट के लिए है, जबकि मोटो माइग्रेट कॉन्टेक्ट ट्रांसफर करने के लिए दिया गया है.


(6)
मोटो E (Gen 2) में इंटरनल मेमोरी ज्यादा दी गई है. इसके पहले वाले वर्जन में 4जीबी थी, जबकि इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमोरी मिलेगी. इसके अलावा 32जीबी की माइक्रोएसडी कार्ड की भी सुविधा मिलेगी.


(7)
इसका बैक कवर भी काफी आकर्षक बनाया गया है.

Interesting News inextlive from Interesting News Desk