आगरा। थाना सिकंदरा स्थित शास्त्रीपुरम में अपाचे सवार बदमाश ने लूट को अंजाम दे दिया। बारात में चल रहे दूल्हे के पिता के हाथ से बदमाश नगदी व ज्वैलरी वाला बैग छीनते हुए सड़क पर घसीट दिया। उस दौरान लोगों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश भाग निकला। सूचना पर चौकी इंचार्ज नहीं पहुंचे साथ ही डायल 100 की वैन भी आधा घंटे देरी से पहुंची।

इरादत नगर से आई थी बारात

गांव सिलोखर निवासी साहब सिंह त्यागी सरकारी स्कूल में टीचर हैं। उनका बेटा दाऊदयाल नोएडा में इंजिनियर है। बेटे की शादी शास्त्रीपुरम निवासी युवती के साथ हुई थी। बुधवार की शाम शास्त्रीपुरम बारात आई थी। आठ बजे करीब बारात निकाली जा रही थी। दूल्हे के पिता के हाथ में नगदी व ज्वैलरी का बैग लगा हुआ था। तभी पीली अपाचे पर सवार बदमाश आया और एक झटके में दूल्हे के पिता के कंधे पर लटका बैग छीन लिया। बैग छीनते ही पिता ने बैग पकड़ लिया, लेकिन बाइक सवार उन्हें सड़क पर घसीटता दूर तक ले गया। वह चीखने लगे और उनके हाथ से बैग छूट गया। लोगों ने डायल 100 कॉल किया। पीडि़त के मुताबिक बैग में करीब ढाई से तीन लाख रुपये व लाखों रुपये की ज्वैलरी थी। बैग में कुल करीब 11 लाख रुपये का सामान नगदी सहित था। चौकी से आधा किमी। दूर घटना हुई थी। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। थाना सिकंदरा के इंस्पेक्टर बृजेश कुमार पांण्डेय के अनुसार मौके पर चौकी इंचार्ज गए थे। पीडि़त से जानकारी की है।