इंग्लैंड टीम के बायें हाथ के बल्लेबाज

विशाखापटनम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की ओर से 7 बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। जिसमें मोईन अली, जेम्स एंड्रेसन, जफर अंसारी, स्टुअर्ट ब्रोड, एलिस्टर कुक, बेन डकेट, बेन स्टोक्स हैं। 2015 कें इंग्लिश समर के दौरान पहले चार टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ अली, एंड्रसन, ब्रोड, कुक, स्टोक्स, गैरी, बैलेंस और एडम लिथ खेले थे। सिडनी में हुए फाइनल मैच के दौरान भी इंग्लैड की टेस्ट टीम की ओर से आठ बायें हाथ के बल्लेबाज खेले थे।

वेस्टइंडीज की टीम के भी 8 खिलाड़ी

इंग्लैंड टीम के एंड्रसन, बैलेंस, ब्रोड, कुक, स्टोक्स, स्कॉट, माइकल और रेनकिन ने बल्लेबाजी की थी। इन सभी मैचों को देखा जाए तो इंग्लैंड की टीम की ओर से अधिकतम आठ बायें हाथ के बल्लेबाजों ने मैच खेला है। 2000 में वेस्टइंडीज ने जॉर्जटाउन में खेले गए 2 टेस्ट मैचों में जिम्मी एडम्स, एंब्रोस, चन्द्रपॉल, गेल, ग्रीफिथ, हिंडस, जेकब्स और निक्सन मैक्लेन खेले थे। अगस्त में ओवल में ब्रायन लारा, महेन्द्र नागामोतो ने चन्द्रपॉल और गेल को रिप्लेस किया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk