24 जुलाई को दर्ज हुई शिकायत
जेएनयूएसयू के अध्यक्ष अकबर चौधरी और संयुक्त सचिव सरफराज अहमद के खिलाफ यूनिवर्सिटी की जेंडर सेंसटाइजेशन कमेटी अगेंस्ट सेक्सुअल हैरासमेंट में 24 जुलाई को एक शिकायत दर्ज करायी गयी है. यह मामला रविवार को उस समय सामने आया जब यूनिवर्सिटी कैंपस में लगाये गये पोस्टरों में दो छात्र नेताओं ने यौन उत्पीड़न के आरोपों का खंडन किया.

जांच के लिए कमेटी बनेगी
चौधरी और हामिद द्वारा जारी एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा गया है ‘हम लोग अपने खिलाफ जीएससीएएसएच में दायर एक कंप्लेंट के बारे में स्टूडेंट्स को सूचना देना चाहते हैं. हम लोगों को इस शिकायत के बारे में 24 जुलाई को सूचना दी गयी और इससे हम लोग चौंक गये.’उन्होंने कहा है ‘अगर जेएससीएएसएच शिकायत पर जांच करती है तो हम लोग जेएनयूएसयू और अपने यूनियन में अपने पोस्ट से रिजाइन दे देंगे और जांच में पूरा सहयोग करेंगे.’ इस बीच जीएससीएएसएच के सदस्यों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है. हालांकि जीएससीएएसएच के एक सदस्य ने बताया कि इस मामले को देखने के लिए एक समिति गठित की जाएगी. सदस्य ने बताया कि इस सप्ताह शिकायत जांच कमेटी की बैठक होगी और बाद में मामले की विस्तृत जांच की जाएगी.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk