-धूप व बारिश में एयरपोर्ट परिसर में पैसेंजर्स के परिजनों को मिलेगी छांव

VARANASI

पैसेंजर्स को छोड़ने व रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचने वाले परिजनों के लिए वहां चिलचिलाती धूप व बारिश से बचने के लिए एक नया इंतजाम होने जा रहा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से बाबतपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पोर्टिको और पार्किंग एरिया में शेड बनाने का प्लान है। इंटरनेशनल लेवल का एयरपोर्ट होने के बावजूद यहां पैसेंजर्स को असुविधाएं झेलनी पड़ती हैं। फ्लाइट पकड़ने आने वाले पैसेंजर्स को यहां टर्मिनल में एंट्री मिल जाती है। लेकिन परिजनों को बाहर धूप में ही इंतजार करना पड़ता है। यह समस्या सबसे अधिक पैसेंजर्स को रिसीव करने पहुंचे लोगों को होती है। इसी को देखते हुए यहां शेड बनाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा।

पोर्टिको और पार्किंग एरिया में शेड बनाने के लिए लोकल ऑफिसर्स ने मुख्यालय को प्रपोजल भेजा था। जिसे स्वीकृति दे दी गयी है। करीब दो करोड़ के इस प्रोजेक्ट के लिए टेंजर भी जारी कर दिया गया है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि पैसेंजर्स को जल्द ही शेड की सौगात दी जाएगी।