राष्ट्रीय अध्यक्ष व राजनाथ सिंह को सौंपी गई है यूपी फतह की कमान

अंदावा में आज होगा किसान महासम्मेलन

ALLAHABAD: यूपी फतह करने के लिए भाजपा के मिशन 2017 का आगाज मंगलवार को इलाहाबाद से होगा। पार्टी यहां ग्रामीण वोट बैंक पर पकड़ मजबूत बनाने के लिए किसान महासम्मेलन करने जा रही है। इसके बाद भाजपा के दिग्गजों की महानगरों में बूथवार मीटिंग शुरू कर देंगे।

ग्रामीण वोट बैंक तैयार करना लक्ष्य

आसाम में मिली जीत से उत्साहित भाजपा अब मिशन उत्तर प्रदेश पर लग गई है। इसके लिए ग्रामीण वोट बैंक हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सरदार बल्लभ भाई पटेल किसान महासम्मेलन का आयोजन ग्रामीण पृष्ठभूमि के वोटर्स को अट्रैक्ट करने का जरिया बनेगा। किसानों के बीच पैठ बनाने और सपा, बसपा व कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाने के बनाई गई रणनीति ने दूसरे राजनीतिक दलों की नींद उड़ा दी है। किसान सम्मेलन को खुद भाजपा के मुखिया अमित शाह सम्बोधित करेंगे। सभा में बड़ी संख्या में किसानों की मौजूदगी सुनिश्चित कराने के लिए भाजपा का पूरा संगठन लग गया है। माहौल बनाने के साथ ही मिशन 2017 के लिए पूरी रणनीति तैयार की गई है। इसी के तहत प्रधानमंत्री ने 26 मई को सहारनपुर में किसानों के बीच जनसभा की थी। अमित शाम की रैली को इसकी अगली कड़ी बताया जा रहा है। दो दिन बाद अमित शाह कानपुर में 20 हजार बूथवार कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे। अगले दो दिन बाद राजनाथ सिंह ब्रज में 15 हजार किसानों व कार्यकर्ताओं के साथ बूथवार मीटिंग करेंगे।

बाक्स

कई दिग्गज बदल सकते हैं पाला

ग्रामीण अंचल के वोटर्स को अपने पाले में लाने की कोशिशों में जुटी भाजपा ने दिग्गजों को तोड़कर पार्टी के साथ जोड़ने के मिशन पर भी लगी हुई है। संकेत हैं कि मंगलवार को होने वाली रैली में सपा, बसपा व कांग्रेस के जिले स्तर के दिग्गज नेताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई जा सकती है। इसमें मेयर अभिलाषा गुप्ता, पूर्व मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और हर्ष वर्धन बाजपेयी का नाम चर्चा में है। प्रवीण पटेल का भाजपा में शामिल होना करीब-करीब तय माना जा रहा है।