- पुनरीक्षित बजट में हो रही लेटलतीफी की वजह से नहीं लग सके हैं व्यूकटर

- डीएम ने कहा सुरक्षा के सभी इंतजाम हो चुके पूरे, फ्लाईओवर शुभारंभ के लिए रेडी

<- पुनरीक्षित बजट में हो रही लेटलतीफी की वजह से नहीं लग सके हैं व्यूकटर

- डीएम ने कहा सुरक्षा के सभी इंतजाम हो चुके पूरे, फ्लाईओवर शुभारंभ के लिए रेडी

BAREILLY:

BAREILLY:

शाहमतगंज फ्लाईओवर शुभारंभ को लेकर शहर में चर्चाओं को परे रख प्रशासन ने फ्लाईओवर के शुभारंभ की 'ओके' रिपोर्ट शासन को फॉरवर्ड कर दी है। प्रशासन ने सीएम से बरेली की जनाकांक्षा और पूर्ण रूप से तैयार हो चुके फ्लाईओवर को हर हाल में शुभारंभ का हवाला दिया है। साथ ही, पुनरीक्षित बजट जारी होने के बाद व्यूकटर का कार्य भी माह भर में पूरा होने की बात कही है। प्रभारी जिलाधिकारी ने आगामी ख्ब् जनवरी को यूपी दिवस के अवसर पर फ्लाईओवर के शुभारंभ की संभावना जताई है।

माह भर लगेंगे व्यूकटर बनने में

जिलाधिकारी की ओर से मुख्यमंत्री के सचिव को लिखे पत्र में कहा गया है कि व्यूकटर को बनने में करीब माह भर लगने की संभावना है। जिसकी मुख्य वजह है पुनरीक्षित बजट की स्वीकृति अभी तक न हो पाना। बजट स्वीकृति में लेटलतीफी के चलते व्यूकटर का कार्य प्रभावित हो रहा है। लेकिन दूसरी ओर, बाकी अन्य सभी कार्य पूरे कर लिए गए हैं। ऐसे में शाहमतगंज फ्लाईओवर को यातायात के लिए खोला जा सकता है। फ्लाईओवर पर सुरक्षा की दृष्टि से ऐसे मकानों के सामने डायवर्जन बोर्ड लगा दिए हैं। जिसकी वजह से संबंधित घरों के लोग भी फ्लाईओवर पर सीधे नहीं आ सकते हैं।

हल्के वाहन को दी जाए स्वीकृति

प्रशासन ने दिए गए पत्र में कहा है कि फ्लाईओवर यातायात के आवागमन के लिए बनकर तैयार हो चुका है। व्यूकटर के लगने के बाद किसी भी प्रकार के वाहन को आवागमन कराया जा सकता है। लेकिन व्यूकटर न लगने की वजह से शुरुआत में हल्के व छोटे वाहनों को संचालन की मांग की है। क्योंकि यह पुराने और नए शहर को जोड़ता है। जनाकांक्षाओं को देखते हुए इसे जल्द से जल्द शुरू कराने की परमिशन मांगी है। बता दें कि फ्लाईओवर पर व्यूकटर के अलावा फिलहाल किसी तरह का कोई कार्य शेष नहीं है। सर्विस लेन का निर्माण शुरू हो गया है। पथ प्रकाश के लिए लाइट्स और रूट डायवर्जन स्ट्रिप लग चुकी हैं। रंगाई पोताई का कार्य भी पूर्ण है। इंतजार है तो सिर्फ शुभारंभ का।

ख्ब् को होगा शुभारंभ

जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी ख्ब् जनवरी को शाहमतगंज फ्लाईओवर का लोकार्पण होगा। जिसमें बरेली में क्7क्क्क् लाख रुपए की कीमत की ख्म् परियोजनाओं का भी लोकार्पण होगा। जिसे देखते हुए परियोजनाओं की प्रगति के साथ-साथ उनके शिलापट्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। शिलापट्ट पर निर्माण कार्य का नाम, स्थानीय विधायक और लागत लिखने के लिए प्रारूप दे दिया गया है। इसी दिन नाथ नगरी एयर टर्मिनल का भूमि पूजन भी होगा। पढि़ए, कौन से मुख्य कार्यो का लोकार्पण।

निर्माण कार्य लागत

-बारादरी थाना से बरेली कॉलेज तक श्यामगंज पुल का निर्माण ब्ख्00.00 लाख

- चौडे़रा मुडि़या नवी बक्श मार्ग पर बैगुल नदी पर सेतु का निर्माण 7ब्क्.ख्0 लाख

-मदनापुर के निकट बहगुल नदी पर पुल का निर्माण क्0फ्7.क्0 लाख

-फ्00 बेडेड हॉस्पिटल की ओपीडी 7ख्भ्0.म्म् लाख

-शीशगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ब्0भ्.क्8 लाख

मीरगंज में आसरा योजना के तहत 7ख् आवास फ्7ख्.ब्0 लाख

शाही में आसरा योजना के तहत 8ब् आवास ब्ख्9.म्फ् लाख

-शेरगढ़ में आसरा योजना के तहत फ्म् आवास क्87.9भ् लाख

राजकीय पॉलीटेक्निक बहेड़ी क्क्ब्क्.98 लाख

मॉडल स्कूल कचनेरा फ्0ख्.00 लाख

मॉडल स्कूल बेबल बसंतपुर फ्0ख्.00 लाख

मॉडल स्कूल चौबारी फ्0ख्.00 लाख

मॉडल स्कूल अतरछेड़ी फ्0ख्.00 लाख

मॉडल स्कूल हरदासपुर फ्0ख्.00 लाख

मॉडल स्कूल त्यार जागीर फ्0ख्.00 लाख

आईटीआई काष्ठ कला सिविल लाइंस में ब् थ्योरी कक्ष म्फ्.ख्म् लाख

राजकीय हाईस्कूल सियाठेरी बहेड़ी म्9.भ्क् लाख

राजकीय हाईस्कूल टांडा छंगा बहेड़ी म्9.भ्क् लाख

राजकीय हाईस्कूल बिलारी बहेड़ी म्9.भ्क् लाख

राजकीय हाईस्कूल बलई भगवन्तपुर मझगवां म्9.भ्क् लाख

राजकीय हाईस्कूल मोहम्मदपुर भदपुरा म्9.भ्क् लाख

राजकीय हाईस्कूल सिमरा केशोपेर भुता म्9.भ्क् लाख

राजकीय हाईस्कूल इनायतपुर भुता म्9.भ्क् लाख

राजकीय हाईस्कूल बराथानपुर रामनगर म्9.भ्क् लाख

राजकीय हाईस्कूल करतौली फरीदपुर म्9.भ्क् लाख

ई-गवर्नेस सेंटर कलेक्ट्रेट क्7क्क्क्.0फ् लाख

फ्लाईओवर बनकर तैयार हो चुका है। व्यूकटर बनने में माह भर लगेंगे। लेकिन वहां सुरक्षा के सभी इंतजाम हो चुके हैं। शासन को फ्लाईओवर शुभारंभ की फैक्स कर दी गई है।

सत्येंद्र कुमार, प्रभारी डीएम व सीडीओ