शाहिद आफरीदी ने तैयारी की विदाई की

पाकिस्तान के शानदार बल्लेबाज शाहिद आफरीदी ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से विदा लेने का मन बना लिया है. दरअसल आफरीदी को पाकिस्तान की T20 टीम का कप्तान बनाया गया है. इसलिए वे वनडे क्रिकेट छोड़ने का मन बना रहे हैं ताकि पूरी तरह से T20 क्रिकेट खेलने पर ध्यान दे सकें. हालांकि आफरीदी पाकिस्तान के सबसे फ्लॉप T20 कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में टीम को 19 मैचों में से सिर्फ 8 में जीत मिली है.

लेकिन खेलेंगें अगला वर्ल्डकप

वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने की बात के साथ ही शाहिद आफरीदी ने कहा कि वे क्रिकेट वर्ल्डकप 2015 खेलने के बाद ही विदाई लेंगे. उन्होने कहा कि उनके ऊपर T20 क्रिकेट की टीम को बनाने और स्ट्रॉंग बनाने का दारोमदार है. इसलिए वे किसी तरह की रिस्क नही लेना चाहते हैं.

पहले भी कई बार कहा अलविदा

इंटरनेशनल क्रिकेट में कम ही ऐसे प्लेयर होंगे जो सन्यास लेने के बाद वापसी करते हैं. लेकिन शाहिद आफरीदी इन खिलाड़ियों में से एक हैं. इससे पहले भी वे कई बार सन्यास लेने की बात कर चुके है लेकिन आफरीदी हर बार अलविदा कहने के बाद वापस आए हैं.

फेमस हैं कंट्रोवर्सीज के लिए

इंटरनेशनल क्रिकेट में शाहिद आफरीदी अपने खेल से ज्यादा अपनी कंट्रोवर्सीज के लिए फेमस हैं. कुछ समय पहले एक T20 मैच के दौरान आफरीदी को मुंह से बॉल को छेड़ने की कोशिश करते पकड़ा गया था. इसके लिए मैच रेफरी ने आफरीदी पर दो टेस्ट मैचों का प्रतिबंध लगाया था. इसके अलावा उन्होनें एयरपोर्ट पर अपने फैंस के साथ मारपीट भी कर दी थी.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk