-एसएसपी बोले शपथ ग्रहण के तुरंत बाद होगी गिरफ्तारी

-एसपी पीलीभीत ने शहला के केस की डीएम को भेजी रिपोर्ट

BAREILLY: शहला ताहिर की शपथ से पहले भाजपाइयों ने उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। संडे को बीजेपी जिलाध्यक्ष रविंद्र राठौर, सांसद धर्मेद्र कश्यप, विधायक अरुण कुमार, श्याम बिहारी, बहोरन लाल मौर्या, समेत कई नेता एसएसपी जोगेंद्र कुमार से मिले और शहला ताहिर की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की। एसएसपी ने आश्वासन दिया कि यदि 17 जनवरी तक वारंट प्रभावी रहा तो शपथ ग्रहण वाले दिन ही शहला ताहिर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं पीलीभीत एसपी ने भी डीएम को शहला के खिलाफ दर्ज केस की रिपोर्ट भेज दी है।

देशद्रोह का दजर् है केस

बरेली में शहला ताहिर के खिलाफ जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप के तहत देशद्रोह का मुकदमा दर्ज है। इसी मामले में पुलिस को गिरफ्तारी करनी है। दूसरी ओर शहला ताहिर हाईकोर्ट चली गई थी और हाईकोर्ट ने 17 जनवरी को शहला ताहिर को शपथ दिलाने का आदेश दिया है। वहीं पीलीभीत एसपी ने डीएम को भेजी रिपोर्ट में बताया है कि शहला ताहिर के खिलाफ सुनगढ़ी थाना में वर्ष 2003 में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था। इस मामले में वर्ष 2004 में शहला ताहिर व अन्य पर चार्जशीट भी लगाई जा चुकी है। एसपी ने एफआईआर और चार्जशीट की कापी भी भेज दी है।