हिंदी फिल्मों से जुड़ी कई चीजों की हुई नीलामी
गौरतलब है कि इन दोनों पोस्टरों के लिए शाहरुख ने 6.48 लाख रुपये खर्च किए हैं. शुक्रवार को ओशियन नीलामीघर में हिंदी फिल्मों से जुड़ी कई चीजों की नीलामी हुई. इस नीलामी में कुल 163 वस्तुओं की बिक्री महज 55.6 लाख में हुई.

220 चीजों को रखा गया था निलामी में
'ग्रेटेस्ट इंडियन शो ऑन अर्थ' नाम के इस शो में कुल 220 वस्तुओं को नीलामी के लिए रखा गया था. इनमें 163 वस्तुएं 55.6 लाख में बिकीं. इसके अलावा राज कपूर और नर्गिस अभिनित फिल्म 'श्री 420' के गाने के छाते के अंदर वाले दृश्य को दिखाती अपर्णा कौर की 'प्यार हुआ इकरार हुआ' पेंटिंग सबसे ऊंचे दाम में बिकी. इसे 7.5 लाख में बेचा गया. दिलीप कुमार की फिल्म 'यहूदी' का मूल हैंड पेंटेड हार्ड बोर्ड जिसमें अभिनेत्री मीना कुमारी दिलीप कुमार के गले लगी हुईं हैं, यह दूसरी सबसे महंगी वस्तु बनी. इसके अलावा नीलामी के लिए फिल्म 'अमृत मंथन' , 'अमर ज्याति' , 'आदमी' और 'बैजू बावरा' जैसी फिल्मों के पोस्टरों को नीलामी के लिए रखा गया. शम्मी कपूर की फिल्म 'जंगली' का पोस्टर 72 हजार में बिका. इसे दिवाकर स्टूडियों की ओर से डिजाइन किया गया था.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk