ऐसी है जानकारी
फिल्म 'रईस' की शूटिंग के सिलसिले में अहमदाबाद पहुंचे शाहरुख यहां एक होटल में ठहरे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तड़के उनकी कार पर कुछ लोगों ने पत्थरबाजी कर दी। उनकी कार पर पत्थरबाजी करते लोगों का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया है। वीडियो में ये साफ नजर आ रहा है कि हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके पर पहुंचे थे और होटल के बाहर पहुंचकर जय श्री राम के नारे लगाने लगे।

हमलावरों ने की नारेबाजी भी
इसके बाद ये हमलावर बाहर से ही शाहरुख की कार पर पत्थरबाजी करके फरार हो गए। घटना में शाहरुख की कार को नुकसान पहुंचा। फिलहाल उसके बाद उनके लिए नई कार का इंतजाम करा दिया गया है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। हमलावरों ने न सिर्फ उनकी कार पर पत्थरबाजी की, बल्कि शाहरुख हाय-हाय के नारे भी लगाए।

गुजरात में शाहरुख की कार पर हुई पत्‍थरबाजी,हमलावरों ने की हाय-हाय की नारेबाजी भी
पहले भी हो चुका है बवाल
याद दिला दें कि गुजरात में इससे पहले भी शाहरुख को लेकर काफी विवाद खड़ा हो चुका है। यहां आपको बता दें कि इन दिनों गुजरात में फिल्म 'रईस' की शूटिंग चल रही है। फिल्म की कहानी गुजरात के कुख्यात डॉन रहे अब्दुल लतीफ के जीवन पर आधारित है। 1997 में गुजरात पुलिस ने एनकाउंटर में लतीफ को मार गिराया था।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk