दुनिया के दिग्गज एक्टर का स्वागत
स्कॉटलैंड की एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी की आधिकरिक वेबसाइट पर एक नोट लिखा गया है। जिसके मुताबिक बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान 15 अक्टुबर को यूनवर्सिटी कैंपस में लेक्चर देंगे। यूनवर्सिटी शाहरुख की मेजबानी को लेकर काफी एक्साइटेड है। शाहरुख का यह लेक्चर यूनिवर्सिटी के न्यू कॉलेज में ऑर्गेनाइज किया गया है। जिसमें वह अपनी जिंदगी के अनुभवों को शेयर करेंगे, साथ ही स्टूडेंट्स को उनके भविष्य के लिए प्रोत्साहित करेंगे।


टिकट लेना पड़ेगा
यूनिवर्सिटी के सीनियर डिप्टी प्रिंसीपल प्रोफेसर 'चार्ली जैफरी' ने कहा कि भारत के साथ उनके बहुत मजबूत रिश्ते हैं। वे वर्ल्ड सिनेमा के बेहतरीन एक्टर में गिने जाते हैं और उनके स्वागत को लेकर काफी खुश हैं। हालांकि 49 साल के किंग खान ने इस पर सीधे कोई कमेंट नहीं किया लेकिन उन्होंने एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के पोस्ट को रिट्वीट किया है। शाहरुख के इस लेक्चर के लिए अब टिकट भी उपलब्ध हैं।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk