कूच बिहार ट्रॉफी में दिल्ली ने यूपी को एक पारी 27 रन से हराया

दिल्ली की गेंदबाजी के आगे यूपी के बल्लेबाज मैदान में बिछे

Meerut : भामाशाह पार्क में चल रही कूच बिहार ट्रॉफी (अंडर-19) के लीग मुकाबले में दो दिन में फैसला हो गया। दिल्ली की सधी हुई गेंदबाजी से यूपी की एक पारी 27 रन से शर्मनाक हार हुई। चार दिन के मैच को दो दिन में ही दिल्ली की टीम ने जीत के साथ समेट दिया।

यूपी का सपना चूर

शनिवार से शुरू हुए मुकाबले में यूपी की टीम ने पहली पारी में 143 रन बनाए, जिसके जवाब में शनिवार को दिल्ली की टीम ने एक विकेट पर 121 रन से आगे खेलना शुरू किया। रविवार को इससे आगे खेलते हुए दिल्ली की टीम ने पहली पारी में 276 रन बनाकर मेजबान टीम पर बढ़त बना ली। दिल्ली के ओपनर बल्लेबाज मनोज कालरा ने 131 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बनाए। दिल्ली के कप्तान हिम्मत सिंह ने इसमें 38 रन जोड़े। पहली पारी में दिल्ली के बल्लेबाजों ने 276 रन का स्कोर खड़ा किया। दिल्ली के बल्लेबाजों में एक दो ओपनर को छोड़कर अन्य बल्लेबाज अधिक समय तक मैदान में नहीं जम पाए, लेकिन उनके घातक गेंदबाजों ने मेजबान यूपी की टीम के सपने चकनाचूर कर दिए। दूसरी पारी शुरू करते हुए यूपी के बल्लेबाजों ने एक के बाद एक कर मैदान छोड़ना शुरू कर दिया। यूपी के ओपनर बल्लेबाज माधव कौशिक एक रन, राहुल सिंह रावत दो रन बनाकर पवेलियन छोड़ गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने पहुंचे ¨रकू सिंह ने कुछ रन बटोरने की कोशिश की, लेकिन भाग्य ने साथ नहीं दिया, नितिन की गेंदबाजी के आगे उनका भी विकेट नहीं ठहर पाया। इसके बाद यूपी के अन्य बल्लेबाजों में अगर किसी ने दहाई का आंकड़ा पार किया तो वह प्रियम गर्ग 11 रन, संदीप तोमर 27 रन, त्रिशाल त्रिवेदी 19 रन बना पाए। कप्तान उपेंद्र यादव भी दिल्ली के गेंदबाज नितिन की गेंद को खेलते हुए बोल्ड हो गए।

दिल्ली की टीम को सात अंक

यूपी की पूरी टीम 42.6 ओवर में केवल 106 रन पर ही ऑलआउट हो गई। यूपी के बल्लेबाजों केट्रॉफी के चलते दिल्ली की टीम ने चार दिन के मैच को दो दिन में ही खत्म कर दिया। यहीं नहीं यूपी की टीम शून्य अंक के साथ दिल्ली की टीम ने सात अंक के साथ पूरी एक पारी और 27 रन से शिकस्त देकर लीग मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की।

धरी रह गई तैयारी

मैच शनिवार को शुरू हुआ। यूपी के पहले दिन के खराब प्रदर्शन के बाद भी उम्मीद थी कि यूपी के खिलाड़ी दूसरी पारी में स्थिति को संभाल लेंगे और एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा करेंगे। लेकिन यूपी की दूसरी पारी पहली पारी से भी खराब रही। दिल्ली के गेंदबाजों के आगे यूपी के बल्लेबाज रन नहीं निकाल पाए। दिल्ली के बल्लेबाजों ने औसत बल्लेबाजी के बाद भी पूरे मैच को अपनी ओर मोड़ दिया। चार दिन के मैच को तीन दिन भी नहीं होने दिया और दो दिन में मेजबान टीम को घर भेज दिया।

समापन में यह रहे मौजूद

इस दौरान डीसीए के सचिव युद्धवीर सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश गोयल, क्यूरेटर रविंद्र चौहान, कोच संजय रस्तोगी, वाईवी कृष्णा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

स्कोर बोर्ड

दिल्ली पहली पारी -276 रन- आल आउट - 73.6 ओवर में

खिलाड़ी - रन

सार्थक रंजन 68

मनोज कालरा 87

सार्थक सेठ 21

हिम्मत सिंह 38

जानी सिद्धू 09

नितिन तनवर 08

लक्ष्य 22

सुमित माथुर 02

विश्वास मलिक 21

अजय अहलावत 00

गेंदबाजी:

विनित पंवार- 5- 0-30-0, त्रिशाल- 17-2-74-4, कार्तिकेय- 13.1- 4- 35- 4, शानू सैनी- 19-2-53-1, मुकेश कुमार- 21-2-84-1

यूपी दूसरी पारी - 106 रन, आलआउट, 42.6 ओवर

खिलाड़ी - रन

माधव कौशिक 01

राहुल रावत 02

¨रकी सिंह 24

प्रियम गर्ग 11

कार्तिकेय कुशवाहा 08

संदीप तोमर 27

उपेंद्र यादव 02

शानू सैनी 00

त्रिशाल त्रिवेदी 19

विनीत पंवार 06

मुकेश कुमार 06

गेंदबाजी:

विश्वास मलिक -1-0-01-0, सुमित माथुर- 21-9-48-5, नितिन- 18- 8-50-3, जॉनी- 2-1-2-2, शाश्वत- 1-0-5-0